
Farrukhabad Crime
रतलाम। वो दिखने में मासूम सा है, लेकिन इस मासूम चेहरे में जो षडयंत्र चलता है वो खतरनाक है। इस शख्स की तलाश देश के छह राज्यों की पुलिस कर रही है। ये बड़ा शातिर है। ये जब भी किसी राज्य में जाता है तो होटल या लॉज में कभी नहीं ठहरता। ये हमेशा रेलवे स्टेशन के उन कमरों की तलाश में रहता है, जहां आमतोर पर कोई ताक-झांक नहीं करता। ये किसी बाजार में भी अकेला नहीं जाता, इसके साथ कोई न कोई युवती जरूर रहती है। इसकी तलाश भारत के कई राज्यों की पुलिस ही नहीं, बल्कि नेापाल की पुलिस को भी है। क्योकि इसका गुनाह छोटा नहीं है, इसके गुनाह को आप पढे़ंगे तो आप भी इसकी तलाश में लग जाएंगे।
इस मासूम से दिखने वाले शख्स का नाम धवल कुमार त्रिवेदी है। ये गुजरात के बड़ोदरा का रहने वाला है। इस पर ताजा आरोप है कि इसने सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला टाउन में से 19 वर्ष की एक युवती को किडनेप किया हुआ है। गुजरात की पुलिस ने अब मध्यप्रदेश की पुलिस से इस मामले में मदद मांगी है। पुलिस के अनुसार इस आरोपी के बारे में बताया गया है कि ये अश्धिकतर ट्रेन में यात्रा करता है। वो भी आरक्षण करवाकर नहीं, बल्कि जनरल डिब्बे में।
यहां की पुलिस को भी तलाश
गुजरात पुलिस में आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी वेदप्रकाश शर्मा के अनुसार इसको राजस्थान, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के साथ दिल्ली पुलिस भी तलाश कर रही है। इसके अलावा नेपाल पुलिस को भी इसकी तलाश है। सूचना है कि 11 अगस्त को इसने फिर से एक युवती का किडनेप किया। इसके बाद से फरार है। फिलहाल पुलिस को ये नहीं पता चला है कि वो मध्यप्रदेश में कही है या फिर से बिहार के रास्ते नेपाल भाग गया है।
इन नंबरों पर दें सूचना
- पी.जी.जडेजा, डिप्टी. एसपी, 09825215682
- पी.डी. परमार, पुलिस इंस्पेक्टर, 07990445027
- पुलिस कंट्रोल रूम सुरेंद्रनगर गुजरात, 02752 282452
- चोटिला पुलिस स्टेशन, गुजरात, 02751 280323
तुरंत करीब के स्टेशन पर सूचना करें
इस व्यक्ति की जमकर तलाश हो रही है। ये युवतियों के किडनेप करता है। जहां भी नजर आए, इसकी सूचना तुरंत करीब के पुलिस स्टेशन पर जरूर करें।
- वेदप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीकारी, आरपीएफ, गुजरात
Published on:
18 Aug 2018 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
