
रतलाम। शहर में नगर निगम के बजट को लेकर पार्षदों की नाराजगी के बीच महापौर ने कार्य स्थलों का निरीक्षण कर शिकायतों को थामने की कोशिश शुरू कर दी है। पीएम आवास में गुणवत्ता और त्रिवेणी सौंदर्यीकरण कार्य में देरी पर महापौर ने स्थल निरीक्षण किया। इंजीनियरों से सीवर लाइन प्रोजेक्ट स्थलों पर रिस्टोरेशन कार्यो के हालात भी जाने गए।
महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने महापौर परिषद सदस्य व निगम अधिकारियों के साथ दो दिन में आधा दर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। जवाहर नगर व सखवाल नगर में सीवरेज सिस्टम के रिस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता के निर्देश दिए। डोसीगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। त्रिवेणी में सौन्दर्यीकरण कार्य के ठेकेदार को कहा कि सामग्री उच्च गुणवत्ता की लगाई जाए तथा समय-सीमा का ध्यान रखें।
धीमी गति पर सवाल
महापौर ने मुखर्जी नगर में निर्मित हो रहे भवनों का निरीक्षण कर गति लाने के लिए कहा। आवास बिल्डिंग में फायर यूनिट को जाली से ढंकने के निर्देश दिए।जवाहर नगर व सखवाल नगर में सीवरेज सिस्टम के रिस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य सूरजसिंह जाट, ताराचंद पंचोनिया, जनक नागल, पार्षद प्रतिनिधि राकेश मीणा सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।
बजट में देरी पर सवाल जारी
कांग्रेस के साथ ही भाजपा पार्षद भी बजट में देरी पर सवाल उठा रहे है। शुक्रवार को जनकार्य समिति के पूर्व प्रभारी और पार्षद अरूण राव ने निगम अध्यक्ष को पत्र लिखकर बजट सम्मेलन जल्द आयोजित करने की मांग की। राव ने कहा कि यह जनता के जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने जैसा है। सम्मेलन के दौरान ही पार्षद अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठा सकते है और अब तक सम्मेलन नहीं हुआ है। बजट जैसे अहम विषय पर देरी करना ठीक नहीं है, बजट सम्मेलन जल्द रखा जाना चाहिए।
Published on:
07 Apr 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
