20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय किसान फसल ऋण माफी के बाद अब मक्का से किसानों को साधेगी सरकार

जय किसान फसल ऋण माफी के बाद अब मक्का से किसानों को साधेगी सरकार

2 min read
Google source verification
patrika

जय किसान फसल ऋण माफी के बाद अब मक्का से किसानों को साधेगी सरकार

रतलाम। किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा मक्का पर प्रति क्विंटल २५० रुपए बोनस देने का एलान किया है। वहीं गेहूं में प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि १६० रुपए कर दिया गया है। कृषि विभाग और मंडी कर्मचारियों के अनुसार इस वर्ष जिले में २२३८४ हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों ने मक्का का उत्पादन किया। ७०७ किसानों द्वारा १५४७३ क्विंटल की पात्रता की तुलना में १८४०६ क्विंटल मक्का बेची है। अब इसी माने से जिले के किसानों को ३९ लाख के करीब बोनस वितरण होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 165 रुपये की प्रोत्साहन राशि जय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में गेहूं के बम्पर उत्पादन को देखते हुए किसानों की कम मूल्य मिलने की चिन्ता को दूर करते हुए यह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। प्रदेश में अब कृषि उत्पादों की खरीदी पर समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने के फैसले जय किसान समृद्धि योजना में ही लिए जाएगे।

तीन माह की अवधि में होगा अपील का निराकरण

राज्य शासन ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पारदर्शिता लाने के लिए अपील प्रस्तुत करने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। जिला एवं अनुविभाग स्तर पर घोषित अपील समिति में अधिकतम तीन माह की अवधि में अपीलीय प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। अनुविभागीय अपील समिति द्वारा वित्तीय व्यय से संबंधित सभी अपीलें जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी। प्रमुख सचिव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर योजना की अपील प्रक्रिया से अवगत कराया है। अनुविभागीय अपील समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास और कलेक्टर द्वारा नामांकित सहकारिता विभाग के अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। जिला स्तरीय अपील समिति में जिला कलेक्टर को समिति का अध्यक्ष तथा उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उप पंजीयक सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं और लीड बैंक मैनेजर को सदस्य बनाया गया है।