20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन समाज में संपत्ति का विवाद: चांदनीचौक स्थित श्रीकृष्ण महिला जैन कला केंद्र को लेकर चल रहा है विवाद, जिला प्रशासन ने सील किया

जैन समाज में संपत्ति का विवाद: चांदनीचौक स्थित श्रीकृष्ण महिला जैन कला केंद्र को लेकर चल रहा है विवाद, जिला प्रशासन ने सील किया

2 min read
Google source verification
patrika

जैन समाज में संपत्ति का विवाद: चांदनीचौक स्थित श्रीकृष्ण महिला जैन कला केंद्र को लेकर चल रहा है विवाद, जिला प्रशासन ने सील किया

रतलाम। धर्मदास जैन श्रीसंघ नौलाईपुरा की संपत्ति को लेकर एक बार फिर से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। शनिवार को चांदनी चौक स्थित श्रीकृष्ण महिला जैन कला केंद्र में भोजन बनाने और अतिथियों को ठहराने की अनुमति के मामले में समाज के दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। केंद्र पर ही दोनों पक्ष पहुंचे और मामला काफी गहमागहमी भरा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर समाज की संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप भी लगाए। एसडीएम लक्ष्मी गामड़ और तहसीलदार गोपाल सोनी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों की तरफ से हो रहे शोरशराबे और विरोध के चलते एसडीएम ने केंद्र को सील करवा दिया और सोमवार को दोनों पक्षों को एसडीएम कार्यालय में अपने-अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

इस वजह से हुआ विवाद
बताया जाता है कि चांदनीचौक स्थित श्रीकृष्ण महिला जैन कला केंद्र में चातुर्मास के दौरान भोजनशाला के रूप में उपयोग होता है और यहां बाहर से आने वाले अतिथियों को ठहराया जाता रहा है। तीन साल पहले श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ के चुनाव में पूर्व से काबिज पक्ष के सदस्यों की हार हुई थी और दूसरे पक्ष के लोग जीतकर आए थे। इस जीते हुए पक्ष के पदाधिकारियों ने भोजनशाला और अतिथियों को ठहराने के लिए श्रीकृष्ण महिला जैन कला केंद्र के ट्रस्टी सचिव से अनुमति ली। अनुमति मिलने के बाद ये लोग यहां पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध कर दिया। उनका कहना था कि ये लोग कब्जा करना चाहते हैं। विवाद बढ़ता देख जिला और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। एसडीएम गामड़ और तहसीलदार सोनी के साथ ही माणकचौक टीआई रेवलसिंह बडऱ्े भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को सुना लेकिन गहमागहमी इतनी ज्यादा थी कि शोरशराब में किसी की बात समझ ही नहीं आ रही थी कि कौन किसके पक्ष में बात कर रहा है। इस पर एसडीएम गामड़ ने पटवारी कपिल चौबे को केंद्र के गेट पर ताला लगाकर सील करने को कहा। विवाद करने वालों को सोमवार को कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। इसके बाद मामला शांत हुआ।

दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए

दोनों पक्षों के बीच श्रीकृष्ण महिला जैन कला केंद्र को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। फिलहाल एसडीएम के निर्देश पर केंद्र को सील कर दिया गया है। सोमवार को दोनों पक्षों को एसडीएम न्यायालय में उपस्थित रहने को कहा गया है।
गोपाल सोनी, तहसीलदार, रतलाम