
कालिका माता मेले के झूलों पर लगी रोक, सुरक्षा दृष्टि से रोका संचालन
रतलाम। Kalika Mata Mela: आखिरकार निगम निगम में जिम्मेदारों की लचर व्यवस्था के चल खामियाजा झूला संचालकों को उठाना पड़ेगा, प्रशासन ने झूला संचालकों को यथावत स्थिति में काम रोकने के साथ ही झूला नहीं लगाने के निर्देश दिए है। बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश और मेला परिसर में मचे कीचड़, भरे पानी के चलते जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त और मेला अधिकारी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों के माध्यम से मेले में झूला लगा रहे संचालकों को निर्देशित किया गया है कि झूलों को काम रोक दे, नहीं लगाए। नगर निगम राजस्व विभाग के पप्पू मिश्रा ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए कोई अनहोनी न हो इसलिए जिलाधीश के निर्देशानुसार निगम आयुक्त, मेला अधिकारी के निर्देशानुसार झूले नहीं लगाने के निर्देश दिए है। इसलिए सभी झूला संचालकों को काम बंद करने का कह दिया है।
झूला संचालकों की माने तो मेला आयोजकों द्वारा व्यवस्था नहीं की गई और राजस्व वसूली कर झूला संचालकों को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया, जबकि अन्य जिलों या नगर पंचायतों तक में मेला आयोजन के पूर्व दुकानदारों और झूलों संचालकों को जगह के साथ ही बिजली, पानी आदि व्यवस्था दुरुस्त करके दी जाती है, लेकिन यहां तो प्लाटों की राशि जमा कराने के बाद कोई सुनने को तैयार नहीं, पोलोग्राउंड में जहां झूले लगने है, वहां पर कहते कहते थक गए, लेकिन ना तो मुरम-चुरी डाली गई और ना ही बिजली की व्यवस्था की गई। अब कह रहे है कि झूले नहीं लगाएं। पांच-छह दिनों में झूला संचालकों द्वारा क्रेन, मजदूरी, परिसर की साफ-सफाई, गिट्टी, मुरम आदि हजारों रुपए खर्च कर दिए।
13-14 झूले लगना थे परिसर में
Kalika Mata Mela: नगर निगम द्वारा आयोजित दस दिवसीय शारदीय नवरात्र मेला अन्तर्गत पोलो ग्राउंड में प्रति झूला 25 हजार रुपए राजस्व वसूली करके, झूलों के लिए प्लाट आंबटित किए गए थे। लोगों के मनोरंजन के लिए झूला संचालकों द्वारा यहां 13-14 झूले लगाए जाने थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा परिसर में कीचड़ और भरे पानी की निकासी नहीं किए जाने, साथ ही मुरम और चुरी नहीं डालने के चलते पांचवें दिन तक झूले खड़े नहीं हो पाए। गत दिनों एसडीएम लक्ष्मीगामड़ ने मौके पर पहुंचकर झूला संचालकों को निर्देशित किया था कि झूला उसी स्थिति में चलाए जाए, जब प्रशासन इसकी जांच कर अनुमति दे। इसके पूर्व बिजली व्यवस्था दुरुरस्त हो, झूलों का बेस सही करें, ताकि कोई हादसा नहीं हो।
मेला दुकाने में घुसा सांप मचा हड़कंप
Kalika Mata Mela: शारदीय नवरात्र मेला मानो दुकानदारों किसी ने किसी मुसिबत में डाल रहा है। लगातार हो रही बारिश, गंदगी, कीचड़ और अपर्याप्त बिजली के बाद अब सांपों का भी भय सताने लगा है। गुरुवार शाम को कालिका माता मेला परिसर स्थित काम्प्लेक्स के समीप बगीचे में लगी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान में एक सांप आ गया। जिससे आसपास के सभी दुकानदारों ने घबराहट होने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में दुकानदार एकत्रित हो गए। अंतत: सांप पकडऩे वाले को बुलाकर काफी के बाद सांप पकड़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Published on:
04 Oct 2019 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
