
रेलवे ट्रैक पर शराब पार्टी : बीच पटरी पर बैंच लगाकर छलकाए जाम, फिर तेज स्पीड में आई ट्रेन
रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम रेल मंडल में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, कुछ लोग रेलवे ट्रेक पर ही बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे, उनके जाने के बाद जब ट्रेन आई तो रेलवे ट्रैक पर बीचों बीच रखी बैंच से ट्रेन पलट सकती थी, लेकिन ये अच्छा रहा कि केवल बैंच टूट का बिखर गई, लेकिन किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार कुछ लोग दिल्ली मुम्बई रेल सेक्शन पर बैंच रखकर शराब पीने बैठे गए थे, वे शराब पीकर चले गए, लेकिन उन्होंने बैंच वहीं छोड़ दी, इसके बाद इस ट्रैक पर ट्रेन आई, जिससे टक्कर होने पर बैंच के परखच्चे उड़ गए, ये घटना रविवार देर रात करीब २ बजे की बताई जा रही है, तब सूचना मिलने पर आरपीएफ/जीआरपी की टीम पहुंची, ये घटना रतलाम रेल मंडल के रुनखेड़ा स्टेशन के करीब की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मुंबई दिल्ली रेल मार्ग पर कुछ युवकों ने शराब पार्टी की, इसके लिए उन्होंने रेल की पटरी के बीचों बीच ही एक बैंच रख ली थी, ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इस बैंच पर बैठकर ही शराब पी, इसके बाद वे उठकर चल दिए, या फिर वे ट्रेन आती देखकर उठकर चल दिए, ताकि जान तो बच जाए, इसके बाद इस ट्रैक पर 12907 संपर्क क्रांति ट्रेन आई, जिसके सामने आई बैंच के टक्कर होने से बैंच के परखच्चे उड़ गए, इस मामले में ट्रेन पलटाने की मंशा के चलते बैंच रखने का मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि जरा सी चूक में ट्रेन पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था, ये ट्रेन अहमदाबाद से नई दिल्ली जा रही थी। ट्रेन जब रुनखेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप आई, तब ये घटना हुई।
ये घटना रतलाम स्टेशन से करीब २० किलोमीटर दूर की बताई जा रही है, इसके बाद ट्रेन करीब आधे घंटे खड़ी रही, कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ये बड़ा हादसा हो सकता था, घटना स्थल पर शराब की बोतल और गिलास भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया ये मामला नशे की हालात में घटना को अंजाम देना नजर आ रहा है।
Published on:
10 Oct 2022 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
