
सभी श्रेणी के एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों को अब eKYC (बायो मैट्रिक सत्यापन) करवाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर पहले आपकी सब्सिडी रुक जाएगी। इसके बाद भी अगर ई-केवायसी नहीं कराई तो गैस सिलेंडर की रिफिलिंग रोकने जैसे कदम उठाए जाएंगे। इसको लेकर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं। जिलेे में अभी तक 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं के ही eKYC हुए हैं।
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कंपनियों को देशभर में अपने-अपने वितरकों को प्रत्येक उपभोक्ता की eKYC दो माह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरुक करने व उन्हें एमएमएस से अलर्ट मैसेज भेजने को कहा है। पहले उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शन धारकों के लिए eKYC की गई है।
● रतलाम शहर में गैस एजेंसी - करीब 6
● उपभोक्ता - 60 हजार से अधिक ।
● जिले में गैस एजेंसिंयां - करीब 35
● जिले में एलपीजी उपभोक्ता - करीब सवा तीन लाख ।
● घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत - 981.50 रुपए।
● कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत - 1966.50 रुपए।
सभी एलपीजी कनेक्शनधारियों की eKYC के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं को गैस वितरण एजेंसी पर जाकर eKYC अपडेट कराना होगी। ऐसा नहीं करने पर पहले सब्सिडी रोकी जाएगी। इसके बाद भी ध्यान नहीं देने पर मंत्रालय के निर्देश पर रीफिलिंग रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
-कुलभूषण शर्मा, सेल्स ऑफिसर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ।
जिन गैस कनेक्शन धारकों ने eKYC नहीं कराई है, वे परेशानी से बचने के लिए जल्द करा लें। इसके साथ ही आपके गैस सिलेंडर को लेकर 6 बिंदुओं पर होने वाली नि:शुल्क जांच भी अवश्य करा लें।
- अमित अग्रवाल, एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर, रतलाम।
Updated on:
29 Oct 2024 02:10 pm
Published on:
09 May 2024 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
