
पीएम आवास मामले में विधायक ने दिया दखल, तहसीलदार को ज्ञापन
रतलाम/नामली। प्रधानमंत्री आवास योजना में जांच के नाम पर रोकी गई हितग्राहियों की राशि के खिलाफ बुधवार को रतलाम ग्रामीण से भाजपा विधायक दिलीप मकवाना ने मोर्चा खोल दिया, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, एक सप्ताह में निराकरण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन के बाद सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी भी दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर से प्रधानमंत्री आवास योजना में 488 लोगों का चयन हुआ है। इसमें अपात्रों का लाभ देने की शिकायत जिला प्रशासन से की गई जिसके बाद जांच के आदेश के साथ सभी की राशि का भुगतान रोक दिया गया। ज्ञापन देने पहुंचे विधायक ने कहा कि कांग्रेस के कुछ और स्थानीय छूट भैया नेता के बहकावे में आकर जांच के नाम पर राशि रोक ली गई है। यदि एक सप्ताह में इनका निराकरण नहीं होता है तो गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन कर भूख हड़ताल करूंगा। इसके अलावा भाजपा नेता बाबूलाल कर्णधार, अजय जोगचन्द्र, श्यामसुंदर परिहार, पंकज जैन, धनराज दडिग, बंशीलाल मेंगरिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसको लेकर सभी अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित हुए। वहां से नारा लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां पर तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की जांच पूरी हो चुकी है और उसकी रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी है। इस मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर को भिजवा दी गई है जल्द ही पात्र लोगों को लाभ दिया जाएगा।
Published on:
29 Aug 2019 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
