
प्रदेश के इस जिले में एक ही दिन में सबसे ज्यादा जिलाबदर
रतलाम।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिलाबदर के दर्जनों प्रकरण कलेक्टर के पास भेज रखे हैं। कलेक्टर ने पिछले महीनों में कई अपराधियों को जिलाबदर किया भी है। पुलिस अधीक्षक तिवारी का तबादला होने के तीसरे ही दिन कलेक्टर ने एक ही दिन में सात आरोपियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन सभी के प्रस्ताव तिवारी की तरफ से ही कलेक्टर को भेजे गए थे।
इन्हें किया जिलाबदर
- दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत धीरज शाह नगर हाल मुकाम थावरिया बाजार निवासी कुणाल पिता ईश्वरसिंह वाघेला को आपराधिक मामलों में लिप्त रहने के कारण 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है।
- माणकचौक पुलिस थाना अंतर्गत मोमीनपुरा निवासी सादिक उर्फ चूहा पिता अब्दुल शकूर घोसी को आपराधिक मामलों में लिप्त रहने के कारण एक वर्ष की अवधि के लिए जिलाबदर किया है।
- सैलाना पुलिस थाना अंतर्गत महात्मा गांधी मार्ग निवासी सोनू उर्फ जयकुमार पिता राजेश प्रजापत को आपराधिक मामलों में लिप्त रहने के कारण 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया है।
- स्टेशन रोड पुलिस थाना अंतर्गत शैरानीपुरा निवासी इस्लाम उर्फ इल्ला उर्फ इलियास पिता शहजाद खां को आपराधिक मामलों में लिप्त रहने के कारण एक वर्ष की अवधि के लिए जिलाबदर किया है।
- माणकचौक पुलिस थाना अंतर्गत रामगढ निवासी राकेश सकलेचा पिता मन्नालाल सकलेचा को आपराधिक मामलों में लिप्त रहने के कारण एक वर्ष की अवधि के लिए जिलाबदर किया है।
- बिलपांक पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कमेड निवासी आबिद पिता सिकन्दर शाह को आपराधिक मामलों में लिप्त रहने के कारण 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है।
- सैलाना पुलिस थाना अंतर्गत बावडी निवासी बाला पिता नन्दराम पारगी को आपराधिक मामलों में लिप्त रहने के कारण 6 माह की अवधि के लिए कलेक्टर ने जिलाबदर किया है।
Published on:
31 Jan 2022 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
