
प्रदेश की उत्कृष्ट मंडियों में शुमार होगी जावरा की सब्जी व फल मंडी
रतलाम। प्रदेश की आदर्श मंडियों के साथ ही देश की टॉप मंडियों में शामिल जावरा की कृषि उपज मंडी के साथ ही जावरा की सब्जी व फल तथा फुल मंडी को भी उत्कृष्ट मंडियों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए मंडी भारसाधक अधिकारी अभी से प्रयासरत है। आगामी भविष्य को देखते हुए अभी पहले पायदान पर अगले १ दिसम्बर से सब्जी की निलामी खाचरोद नाका स्थित लहसुन मंडी में होगी। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाऐं जुटाने तथा स्थल का चयन करने गुरुवार को सुबह एसडीएम व मंडी सचिव लहसुन मंडी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए।
गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे अनुविभागीय अधिकारी तथा मंडी भारसाधक अधिकारी राहुल नामदेव धोटे, मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव के साथ खाचरौद नाका स्थित लहसुन मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने 1 दिसम्बर से सब्जी की निलामी के लिए स्थान के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को जायजा लिया और मंडी अधिकारियों को शेष बची सारी व्यवस्थाएं ३० तारिख तक हर हाल में पूरी करने के निर्देश दिए।
अवलोकन के बाद एसडीएम व मंडी भारसाधक अधिकारी ने बताया कि आगामी भविष्य को देखते हुए जावरा की सब्जी, फल तथा फुल मंडी को प्रदेश की उत्कृष्ट मंडियों की श्रेणी में खड़ा करने का लक्ष्य है, मंडी चुनाव के बाद लहसुन मंडी को भी अरनीयापीथा मंडी में स्थानांतरित करने पर विचार विर्मश चल रहा है, इसके बाद शहर की सब्जी, फल तथा फुल मंडी को यहां बड़ै पैमाने पर विकसित किया जाएगा। जावरा के समीप से ही एक्सप्रेस वे भी निकल रहा है, रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन भी लगभग पूर्ण हो चुका है, तो आसपास के वे किसान जो सब्जी तथा फुल का उत्पादन करते है, उनकी उपज अन्य राज्यों तक पहुंचाइ जा सके, साथ ही शहर के बीच खाचरौद नाका पर बड़ी लेवल सब्जी व फल मंडी विकसित करने की कार्ययोजना है, ताकि यहां थोक से लेकर रिटेल तक सभी प्रकार की सब्जियां व फल उपलब्ध हो सके। फिलहाल पहले पायदान पर सब्जी की निलामी का काम १ दिसम्बर से किया जा रहा है, इसके लिए सब्जी विक्रेता और व्यापारियों को मंडी अधिनियम के तहत लायसेंस जारी कर दिए गए है। सब्जी की निलामी के साथ ही मंडी को अब राजस्व की आय होने लगेगी।
Published on:
29 Nov 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
