बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात बिगड़ी तबियत
बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात कविता, क्रियांश, दक्षिता और साक्षी की तबियत दोबारा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया।
क्या है बालम ककड़ी?
बालम ककड़ी मध्यप्रदेश का स्पेशल खीरा है। जो कि रतलाम, उज्जैन सहित एमपी के कई हिस्सों में पाया जाता है। यह मौसमी ककड़ी होती है। जो की शरीर को हाईड्रेट रखने में मदद करती है।