15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के मंच पर विधायक को नहीं मिली कुर्सी! गुस्से में छोड़कर चले गए कार्यक्रम…

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे थे। जहां एक कार्यक्रम में विधायक को मंच पर जगह नहीं दी गई तो वह नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर लौटने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे। इसी दौरान एक अजीब वाक्या हो गया। जिसके कारण विधायक नाराज हो गए। रतलाम ग्रामीण से विधायक मथुरालाल डामोर को मंच पर जगह ही नहीं मिली। जिससे वह नाराज हो गए।

गुस्से में आकर बोले- मैं ट्ंटया भील का वंशज…


आदिवासी विधायक मथुरालाल डामोर गुस्से में आकर कार्यक्रम छोड़कर लौटने लगे। जिसके बाद भाजपा नेता और सीएसपी के द्वारा मान-मनोव्ल का दौर चला। इसी दौरान विधायक ने गुस्से में आकर कह दिया कि मैं रतलाम ग्रामीण का विधायक हूं, बिरसा मुंडा और टंट्या भील का वंशज हूं, मुझे ही मंच पर नहीं बैठाया। जबकि, महापौर प्रहलाद पटेल मंच पर बैठे हैं। मुझे नीचे ऐसी जगह बैठाया, जहां हवा भी नहीं आ रही थी।

धार-झाबुआ में खुलेगा मेडिकल कॉलेज


कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। दो साल से कम समय में वनवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के लिए नए उद्योगों को स्थापित किया जाएगा।

बिजली में 70 प्रतिशत सब्सिडी


सीएम ने आगे बताया कि नए उद्योग लगाने वालों को हम 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज और बिजली में छूट देंगे। इसके अलावा नए औद्योगिक क्षेत्रों में क्षमिकों के लिए पक्के मकान तैयार करके दिए जाएंगे। साथ ही बंद पड़े उद्योगों का बकाया भुगतान के लिए सरकार प्रयासरत है।