28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहौल खराब करने की कोशिश, मंदिर के पास फेंके मांस के टुकड़े…

mp news: शीतला माता मंदिर के पास मांस के टुकड़े मिलने से फैली सनसनी..हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी..।

2 min read
Google source verification
ratlam

शीतला माता मंदिर रतलाम। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में रविवार को शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। शहर के शीतला माता मंदिर के पास किसी ने मांस के टुकड़े फेंक दिए। जब मंदिर की साफ सफाई कर रहे पुजारी की नजर मंदिर के गेट से कुछ ही दूरी पर पड़े मांस के टुकड़ों पर पड़ी तो उन्होंने दूसरे भक्तों को इसके बारे में बताया जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और साफ सफाई करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

देखें वीडियो-

मंदिर के पास फेंके मांस के टुकड़े

रतलाम शहर के उंकाला रोड पर स्थित शीतला माता का मंदिर भक्तों की आस्था का केन्द्र है। इस मंदिर में रोजाना कई भक्त पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे और मंदिर की साफ सफाई कर रहे थे तभी उनको मंदिर की दीवार के पास मांस के टुकड़े पड़े हुए दिखे। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों और पुलिस में शिकायत की। पुजारी रवि ने बताया धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंके हैं।

यह भी पढ़ें- आरटीओ अधिकारी और एजेंट की रिश्वतखोर जोड़ी पकड़ाई, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंके जाने की खबर शहर में तेजी से फैली और कुछ ही देर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो वो मंदिर के सामने ही चक्काजाम कर विरोध करेगें। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..