12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाई में गिरा मक्के से भरा ट्राला, तीन लोगों की हुई मौत

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम में मक्के से भरा पलट गया। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें मक्का से भरा ट्राला 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे के केदारेश्वर घाट का है। शुक्रवार को ट्राला रतलाम से मक्का भरकर गुजरात जा रहा था। ग्राम आंबाकुड़ी मोड़ पर ट्रक बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया और खाई में जा गिरा। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से सभी के शव को बाहर निकाला गया।

इस हादसे में चंदू, ईश्वर, केशरीमल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुभाष गंभीर रुप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

सड़क पर बिखरा मक्का


रतलाम से ट्राला अनाज भरकर ले जा रहे थे। मृतक चंदू जिस ट्रक का ड्राइवर था। उसका भाड़ा नहीं मिलने के कारण वह ट्राले में बैठकर अपने घर जा इंद्रावल जा रहा था। ईश्वर भी दोनों के साथ जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। जिसमें बोरियों से निकलकर मक्का बिखर गया।