
दस हजार दो और परीक्षा में बैठो
रतलाम।
माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध प्रदेश के सभी विद्यालयों की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। इच्छुक सभी विद्यार्थी 6 फरवरी तक शुल्क के अतिरिक्त 10 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित शुल्क 900 रुपए और विलंब शुल्क 10 हजार रुपए निर्धारित किया है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे।
17 से शुरू होना है परीक्षा
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर कोरोना की वजह से असमंजस की स्थिति थी किंतु कोरोना के प्रतिबंध हटाते हुए इस असमंजस को माशिमं ने दूर कर दिया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने निर्धारित शेड्युल के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित किए जाने का ऐलान कर दिया है।
स्कूलों को भी खोला
पिछले महीने कोरोना के बढ़ते केस की वजह से राज्य सरकार ने पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए थे। इस वजह से करीब १५ दिन तक सारे स्कूल बंद ही रहे। कोरोना के केस कम होने से सरकार ने फिर से स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार ५० फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खुलेंगे।
स्कूलों में नहीं हो पाई पढ़ाई
कोरोना की वजह से साल के कई महीनों तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई। बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की लेकिन जो पढ़ाई स्कूलों में होती है वह ऑनलाइन से करने में बच्चों को दिक्ककतें आई। खासकर सरकारी स्कूलों के बच्चों के सामने तो और ज्यादा संकट छाया रहा कि मोबाइल फोन की कमी से वे ऑनलाइन कैसे पढ़ाई करे।
Published on:
04 Feb 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
