
narendra modi news
रतलाम। NARENDRA Modi govt देशभर में अपने बेटे या बेटी पर आश्रित परिवार या उनके सदस्यों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। इस मामले में जो आदेश जारी किया है वो कई परिवार को खुशी देगा। अब परिवार को भरण पोषण नहीं किया तो वेतनवृद्धि को रोक दिया जाएगा। अकेले रतलाम में ही 13 हजार रेल परिवार पर इसका असर होगा।
रेलवे में अब कर्मचारी ने परिवार के भरण पोषण करने से इंकार किया तो कानून की जद में जो कार्रवाई होती है वो अलग, लेकिन रेलवे भी अपने इस प्रकार के कर्मचारी को सजा देगा। इसके लिए आदेश मंडल में पहुंच गए है। सजा के रुप में कर्मचारी की वेतन वृद्धि को रोक दिया जाएगा। इस समय मंडल में 13 हजार कर्मचारी इस प्रकार के है जो अपने परिवार के साथ रहते है।
पहले तय नहीं था सजा का स्वरुप तय
कुछ समय पूर्व रेलवे ने आदेश जारी करके कहा था कि प्रत्येक रेल कर्मचारी को अपने परिवार को भरण पोषण करना अनिवार्य है, लेकिन इस आदेश को नहीं मानने पर सजा क्या होगी इस बारे में आदेश जारी नहीं किए गए थे। अब रेलवे ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। पहले रेलवे बोर्ड व बाद में पश्चिम रेलवे के ताजा आदेश के मुताबिक कर्मचारी अगर अपने माता - पिता या आश्रित को रखने से इंकार करता है या अन्य कोई मदद नहीं करता है तो शिकायत होने पर तुरंत वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी। इसके अलावा इस प्रकार के कर्मचारी की काउंसलिंग भी की जाएगी।
अलग- अलग योजना चलती है
असल में रेलवे कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार के लिए अलग-अलग समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाता है। इसमे स्कूली छात्रावृत्ति से लेकर स्वास्थ्य की जांच आदि शामिल है। अब यह आदेश जारी कर दिया गया है। इसका दूरगामी सकारात्मक परिणाम होगा। इस मामले में यह साफ लिखा हुआ है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। करीब चार वर्ष पूर्व एक मामला इस प्रकार का आया था जब दाहोद में एक रेल कर्मचारी ने अपनी पत्नी को साथ रखने से इंकार कर दिया था। अब इस प्रकार के मामले सामने आने पर कर्मचारी पर कार्रवाई रेलवे भी करेगा।
शिकायत पर कार्रवाई
इस प्रकार के मामलों में अगर कोई शिकायत आएगी तो पहले समझाया जाएगा। नहीं मानने पर वेतनवृद्धि रोकने का दंड मिलेगा।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Updated on:
22 Dec 2019 03:44 pm
Published on:
22 Dec 2019 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
