
navratri ghatsthapna muhurat
रतलाम। शारदीय नवरात्रि 2019 की शुरुआत रविवार से हो रही है। इसमे माताजी की मुर्ति की स्थापना के कई विशेष मुहूर्त बन रहे है। इन शुभ मुहूर्त का लाभ उठाकर माता जी की मुर्ति की स्थापना की जाए तो जीवन में हर समस्या का समाधन होता है। ये बात उज्जैन के वरिष्ठ ज्योतिषी दयानंद शास्त्री ने रतलाम में भक्तों को नवरात्रि 2019 के पूर्व घटस्थापना मुहूर्त बताते हुए कही।
ज्योतिषी दयानंद शास्त्री ने कहा कि शारदीय नवरात्रि 2019 के साथ ही कार्तिक मास की शुरुआत हो रही है। इस दौरान अनेक अलग-अलग मुहूर्त माता जी की मुर्ति की स्थापना के बन रहे है। इन मुहूर्त को देखकर अगर घटस्थापना की जाए तो भक्तों को तरह तरह के लाभ तो होते ही है इसके अलावा जीवन की हर समस्या का समाधान भी होता है। ज्योतिषी के अनुसार सुबह 7 बजकर 48 मिनट से दोपहर 3 बजकर 16 मिनट तक लगातार बेहतर मुहूर्त है। इसके बाद बेहतर मुहूर्त का अभाव रहेगा।
इन मुहूर्त में करें स्थापना
चल का मुहूर्त - सुबह 7 बजकर 48 मिनट से सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक।
लाभ - सुबह 9 बजकर 18 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक।
अमृत - सुबह 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक।
अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक।
शुभ - दोपहर 1 बजकर 47 मिनट से दोपहर 3 बजकर 16 मिनट तक।
नवरात्रि में माता को प्रतिदिन का भोग
प्रथम दिन धी का, दूसरे दिन शक्कर का , तीसरे दिन दूध का , चौथे दिन मालपुआ का , पांचवे दिन कैला, छटवें दिन शहद , सातवें दिन गुड का, आठवे दिन नारियल का, नौवे दिन काले तिल का भोग लगाने से माता प्रसन्न होती है।
नवरात्रि में माला के मणकों के अनुसार मंत्रजाप एवं सिद्धिया
25 मणको की माला से जाप करने से मोक्ष मार्ग प्रसस्थ।
27 मणको की माला से जाप करने से सर्वासिद्धि की पूर्ति।
30 मणको की माला से जाप करने से धनप्राप्ति के योग।
54 मणको की माला से जाप करने से सर्वकांक्षापूर्ति।
108 मणको की माला से जाप करने से सिद्धियां स्वयं साधक के पास आकर बैठती है।
Updated on:
28 Sept 2019 07:36 pm
Published on:
28 Sept 2019 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
