
astrology
रतलाम। पृथ्वी के एक तिहाई भाग में जल है, लेकिन कम वर्षा से जल संकट होता है। जल का अपव्यय न हो, ये सभी की जिम्मेदारी है। इस बात की जानकारी कम को हैं की पानी के टोटाकों से न सिर्फ खोया प्यार पाया जा सकता है, बल्कि धन की कमी भी दूर होती है। ये बात रतलाम राज परिवार के ज्योतिषी पंडित अभिषेक जोशी ने गुरुवार सुबह कही। वे पानी का महत्व व पानी के टोटके के बारे में बता रहे थे।
पंडित जोशी ने बताया की अगर जिंदगी में दरिद्रता का योग बन रहा है, लगातार प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल रही हो, रुपए की व्यवस्था नहीं हो रही हो तब एक घडे़ या मटके में राई के दाने डालकर इस पानी से परेशान व्यक्ति को स्नान करवाना चाहिए। इस प्रकार के लगातार प्रयोग से धन की कमी दूर होती है। इसके अलावा रात में तांबे के कलश में जलभर करके रखे व सुबह उसको पीपल में नियमित डालने से धन की कमी दूर होती है।
एेसे मिलता है खोया प्यार
पंडित जोशी ने बताया की अगर चांदी के गिलास में पानी व कच्चा दूध मिलाकर पीपल में सोमवार से शनिवार नियमित चढ़ाएंगे तो आकर्षक क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा खोया प्यार मिलता है। इतना ही नहीं अशोक के पेड़ में ये चांदी के गिलास में भरा पानी डालने से बीमारी दूर होती है तो आम के पेड़ में डालने पर धन का आगमन होता है।
रात ठीक 10 बजे करे ये उपाय
पंडित जोशी ने बताया की ज्योतिष में रात १० बजे का बड़ा महत्व है। 10 का नंबर सूर्य का होता है। सूर्य चमकता सितारा होता है। ये जीवन में हर प्रकार के अंधेरे को दूर करता है। एेसे में प्रत्येक पूर्णिमा व अमावस के दिन सुबह 10 बजे पीपल के वृक्ष में चांदी के गिलास में लेकर कच्चा दूध लेकर डाले तो धन से लेकर अकेलेपन का संकट दूर होता है। इस मामले में शास्त्रों में लिखा हुआ है की पूर्णिमा व अमावस के दिन सुबह १० बजे पीपल के वृक्ष पर विष्णु- लक्ष्मी का फेरा लगता है।
पानी मिले दूध से करें ये उपाय
पंडित जोशी ने बताया की किसी भी रविवार को चांदी एक एक गिलास ले। इसमे कच्चे दूध में पानी मिलाकर रविवार रात को सीर के पास रखकर सो जाए। गिलास आपके सीर से इतना दूर हो की नींद में वह गिर न जाए। सुबह स्नान आदि के बाद इस दूध को बबूल की जड़ में मिला दे। एेसा कम से कम 11 रविवार को गिलास रखे व सोमवार सुबह बबूल की जड़ में ये दूध व पानी डाले। इससे आपका खोया प्यार चलकर आएगा। इतना ही नहीं, जो नजर प्यार पर लगी है वह दूर होगी। इसके अलावा धन की कमी समाप्त होगी।
Published on:
08 Mar 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
