रतलाम

पत्रिका जागो जनमत अ​भियान : हजारों हाथ उठे, लिया संकल्प, मतदान जरूर करेंगे, VIDEO

सभी श्रावक बहन व भाईयों सहित जहां - जहां मतदान होना है, वहां के मतदाताओं से कहना चाहती हूं वे मतदान अवश्य करें। 100 प्रतिशत मतदान से ही बेहतर सरकार की शपथ होती है।

2 min read
Nov 04, 2023
पत्रिका जागो जनमत अ​भियान : हजारों हाथ उठे, लिया संकल्प, मतदान जरूर करेंगे, VIDEO

नीमच. संसार का कल्याण सेवा करने वाली सरकार ही कर सकती है। सभी श्रावक बहन व भाईयों सहित जहां - जहां मतदान होना है, वहां के मतदाताओं से कहना चाहती हूं वे मतदान अवश्य करें। 100 प्रतिशत मतदान से ही बेहतर सरकार की शपथ होती है। जब अच्छी सरकार शपथ लेती है तो वो समाज के अंतिम व्यक्ति तक के लिए सेवा के काम करती है। ये बात राजस्थान के टोंक जिले के उखलान ग्राम की तमन्ना जैन ने कहे। वे पत्रिका के जागो - जनमत अभियान अंतर्गत बोल रही थी।

अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रीसंघ का शहर के राठौर परिसर में बहन तमन्ना को दीक्षा का आयोजन चल रहा है। इसी आयोजन की कड़ी में शनिवार को मतदान की शपथ के आयोजन हजारों श्रावक - श्राविकाओं ने शामिल होकर 100 प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। आयोजन में टोंक, अलीगढ़, जावद, सिंगोली, मनासा, जावद, रतनगढ़, रामपुरा, खोर, अठाना, रेवली - देवली, जीरन, कुकडेश्वर, सरवानिया महाराज, मालखेड़ा, चीताखेड़ा, मोरवन, बरलई, मंदसौर, रतलाम सहित अन्य करीब पांच जिलों के समाजजन ने मौजूद रहकर मतदान की शपथ ली।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
आयोजन में दिक्षार्थी बहन तमन्ना की अनुमोदना के बाद साधुमार्गी जैन श्रीसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी ने शपथ दिलाई। इस दौरान गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को व राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है। इस मतदान में ये जरूरी है कि न सिर्फ यहां मौजूद श्रावक व श्राविकाएं मतदान अवश्य करें, बल्कि पत्रिका व राजस्थान पत्रिका की जागो - जनमत अभियान से प्रेरणा लेकर ये संकल्प ले वे परिवार, मित्रों, पड़ोसियों सहित सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान सभी ने हाथ आगे कर, हाथ को खड़ा कर मतदान करने की शपथ ली।

IMAGE CREDIT: patrika
Published on:
04 Nov 2023 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर