13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का क्लॉक रूम करेगा आपकी जेब खाली, एक बैग के 15 के बजाए अब लगेंगे 60 रुपए

डीआरएम को दर तय करने का अधिकार , स्टेशन पर सामान रखना होगा महंगा, क्लॉक रूम व लॉकर का बढेग़ा किराया

2 min read
Google source verification
patrika

रतलाम। अब तक ट्रेन के देरी से होने या स्टेशन पर किसी कारण से आप अपना बैग १५ रुपए में लॉकर या अमानती सामान घर में रखते थे। अब इसकी दर बढऩे जा रही है। रेलवे ने इसके लिए स्टेशन की श्रेणी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक को ये अधिकार दे दिया है कि वे इसकी दर में वृद्धि करे। मंडल के इंदौर स्टेशन पर ये बढ़ोतरी के बाद १५ के बजाए ६० रुपए हो जाएगी, जबकि रतलाम, नागदा, चित्तौडग़ढ़, उज्जैन में ४५ रुपए होगी। इसी प्रकार प्रदेश में भोपाल, जबलपुर में ये दर ६० रुपए प्रतिघंटे की होगी।

स्टेशन पर क्लॉक रूम में सामान रखने के लिए अब आपको पहले से जेब भी कुछ ज्यादा हल्की करनी होगी। इसकी वजह यह है कि रेलवे ने अपने क्लॉक रूम यानी अमानती सामान घर और लॉकर के शुल्क में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। हालांकि इस बार मंडल के सभी स्टेशनों के लिए एक जैसे शुल्क का निर्धारण नहीं होगा। शुल्क का निर्धारण स्टेशन की श्रेणी के आधार पर किया जाएगा। पहली बार रेल मंत्रालय ने इसका अधिकार डीआरएम को दे दिया है। मंडल के इंदौर स्टेशन पर ये बढ़ोतरी के बाद १५ के बजाए ६० रुपए हो जाएगी, जबकि रतलाम, नागदा, चित्तौडग़ढ़, उज्जैन में ४५ रुपए होगी। इसी प्रकार प्रदेश में भोपाल, जबलपुर में ये दर ६० रुपए प्रतिघंटे की होगी।
15 रु. प्रति बैग किराया
रतलाम रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय परिसर में स्थित अमानती सामान घर में प्रति बैग 15 रुपये का शुल्क निर्धारित है। यह शुल्क 24 घंटे के लिए मान्य है। इस अवधि के बाद भी अगर आप अपना सामान रखना चाहते हैं तो प्रत्येक 24 घंटे के लिए अतिरिक्त 21 रुपये चुकाने पड़ते हैं। शुल्क में संशोधन होने से इसमें इजाफा होने की संभावना है। इससे यात्रियों पर बोझ बढ़ेगा।
आदेश का पालन होगा
& बोर्ड के हर आदेश का मंडल में पालन होता है। इस आदेश का पालन किया जाएगा।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल