
,,
रतलाम. रक्षाबंधन से पहले भारतीय रेलवे मध्यप्रदेश के लाखों रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में बंद की डेमू सहित 16 अन्य ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को रेलवे ने इन ट्रेनों को फिर से चलाने की मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रक्षाबंधन त्यौहार से ठीक पहले फिर से शुरु हो रही ये ट्रेनें निश्चित तौर पर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात हैं क्योंकि इनके चलने से उन्हें त्यौहार के समय सफर करने में काफी आसानी होगी।
9 अगस्त से पटरी पर लौटेंगी ये ट्रेन
- रतलाम-भीलवाड़ा ट्रेन 9 अगस्त से
- भीलवाड़ा-रतलाम ट्रेन 10 अगस्त से
- डॉ. अंबेडकर नगर इंदौर-रतलाम व रतलाम इंदौर डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन 9 अगस्त से
- इंदौर-उज्जैन ट्रेन 9 अगस्त से- उज्जैन-इंदौर ट्रेन 12 अगस्त से
- उज्जैन-नागदा ट्रेन 10 अगस्त से
- नागदा-उज्जैन ट्रेन 11 अगस्त से
- रतलाम-नागदा-रतलाम ट्रेन 10 अगस्त से
- नागदा-बीना ट्रेन 10 अगस्त से
- बीना-नागदा ट्रेन 11 अगस्त से
- नागदा-उज्जैन-नागदा ट्रेन 9 अगस्त से चलेगी।
पत्रिका ने प्रकाशित की थी यात्रियों की पीड़ा
बता दें कि पत्रिका अखबार ने ट्रेनें संचालित न होने पर यात्रियों की पीड़ा को लेकर एक खबर भी शुक्रवार को प्रकाशित किया था। रतलाम रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से इन ट्रेनों के चलने का इंतजार यात्री कर रहे थे। यात्रियों की पीड़ा को समझते हुए मंडल ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसे शुक्रवार को भारतीय रेलवे की ओर से मंजूरी दे दी गई है।
देखें वीडियो- दर्दनाक हादसे में नाना-नाती की मौत
Published on:
31 Jul 2021 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
