19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निंबाहेड़ा जावद के बीच डेमू टकराने का मामला- कंपनी पर जुर्माने की तैयारी, चालक के बयान दर्ज

निंबाहेड़ा जावद के बीच डेमू टकराने का मामला- कंपनी पर जुर्माने की तैयारी, चालक के बयान दर्ज

2 min read
Google source verification
निंबाहेड़ा जावद के बीच डेमू टकराने का मामला- कंपनी पर जुर्माने की तैयारी, चालक के बयान दर्ज

निंबाहेड़ा जावद के बीच डेमू टकराने का मामला- कंपनी पर जुर्माने की तैयारी, चालक के बयान दर्ज

रतलाम। रेल मंडल के निंबाहेड़ा जावद सेक्शन में बगैर ब्लॉक लिए पटरी पर काम करने वाली कंपनी जीपीआइपीएल पर अब रेल इलेक्ट्रिफिकेशन विभाग जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए मंगलवार को आरई विभाग ने डेमू चलाने वाले चालक के बयान दर्ज किए हैं। इसके पूर्व सोमवार को सीनियर तकनीकी कर्मचारी दिनेश एम को ड्यूटी पर नहीं रहने के चलते निंलबित कर दिया गया था।

यह है पूरा मामला
सोमवार को ट्रेन नंबर ७९३०४ रतलाम तरफ आ रही थी। इस दौरान निंबाहेड़ा जावद सेक्शन में जीपीआइपीएल कंपनी के कर्मचारी पटरी पर बगैर ब्लॉक लिए ड्रिल कर रहे थे। इससे सामने से आ रही डेमू ट्रेन डीजी सेट से टकरा गई व डीजी सेट सहित संसाधन को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई थी। आनन-फानन में आकस्मिक ब्रेक के जरिए ट्रेन को रोका गया। इसके बाद रेलवे ने आरई विभाग को मामले की जांच सौपी थी। अब मामले में डेमू टे्रेन के चालक मनोज स्वामी के बयान मंगलवार को हुए हंै। इनके अलावा सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों के बयान भी मंगलवार को दर्ज किए गए। अब कर्मचारियों के बयान के आधार पर कंपनी पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।

पूर्व में भी हुए हैं हादसे

इस कंपनी के द्वारा पूर्व में भी हादसे हुए हैं। मानसून के दौरान रतलाम नीमच सेक्शन में लगाए गए पोल उखड़ गए थे। इसके बाद भी रेलवे ने जुर्माना नहीं किया था, लेकिन अब इस मामले में आर्थिक जुर्माना करने की तैयारी चल रही है।

जांच के बाद जुर्माना तय होगा
यह बड़ी दुर्घटना होने से बची है। इस मामले में गलती कंपनी की सामने आई है। जांच के बाद जुर्माना की राशि के बारे में तय किया जाएगा।

आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक

फिलहाल सूचना नहीं मिली
इस मामले में फिलहाल रेलवे की तरफ से सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने के बाद ही कुछ कह पाउंगा।

- आलोक सिंह, जीएम जीपीआइपीएल कंपनी