रतलाम। रेलवे के टीटीई आने वाले समय में काले के बजाए नीले रंग के कोट में नजर आया करेंगे। रेलवे ने ये निर्णय गर्मी के मौसम में काले कोट में लगने वाली अधिक गर्मी के चलते लिया है। नीले रंग के कोट के लिए आने वाले माह में टीटीई को कपड़ा दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने 2009 में इस आदेश को जारी किया था, इसको अमल में अब लाया जा रहा है।