20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 रेलवे का बड़ा निर्णय, टीटीई नीले कोट में आएंगे नजर

रेलवे के टीटीई आने वाले समय में काले के बजाए नीले रंग के कोट में नजर आया करेंगे। रेलवे ने ये निर्णय गर्मी के मौसम में काले कोट में लगने वाली अधिक गर्मी के चलते लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Dec 31, 2016

tunnel

tunnel




रतलाम। रेलवे के टीटीई आने वाले समय में काले के बजाए नीले रंग के कोट में नजर आया करेंगे। रेलवे ने ये निर्णय गर्मी के मौसम में काले कोट में लगने वाली अधिक गर्मी के चलते लिया है। नीले रंग के कोट के लिए आने वाले माह में टीटीई को कपड़ा दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने 2009 में इस आदेश को जारी किया था, इसको अमल में अब लाया जा रहा है।

7 वर्ष बाद अमल में

नीले कोट के लिए टीटीई को ढाई मीटर कपड़ा दिया जाएगा। सिलाई के लिए 350 रुपए का भुगतान किया जाएगा। मंडल में टीटीई, टीसी व टीटीआई मिलाकर करीब 700 कर्मचारी है। टीटीई को 2009 में नीले रंग का कोट देने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया था।

ये है इस समय यूनिफॉर्म

इस समय रेलवे में टीटीई का यूनिफॉर्म काला कोट, सफेद शर्ट व काली पेंट है। इसके अलावा केप व मेहरुन रंग की टाई भी ड्रेसकोड में शामिल रहती है। ये अलग बात हैं कि केप टीटीई तब ही पहनते नजर आते है जब पश्चिम रेलवे या रेलवे बोर्ड से कोई अधिकारी आया हुआ हो। इसके अलावा कोट के बाएं तरफ नामपट्टीका होना भी जरूरी है।

आदेश का भी पालन

बोर्ड जो आदेश जारी करता है, उसका पालन किया जाता है। इस आदेश का भी पालन किया जाएगा।

- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

ये भी पढ़ें

image