5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain in Ratlam झमाझम बारिश से नदी-नाले उफने, बस्तियों में भरा पानी देखें Video

बारिश की वजह से गांवों के कई रास्ते बंद, नदियों और नालों की पुलियाओं, रपटों पर पानी आने से आवागमन में बाधा, हो रही है परेशानी

2 min read
Google source verification
Rain in Ratlam झमाझम बारिश से नदी-नाले उफने, बस्तियों में भरा पानी देखें Video

Rain in Ratlam झमाझम बारिश से नदी-नाले उफने, बस्तियों में भरा पानी देखें Video

रतलाम. इस मौसम में शहर में पहली बार झमाझम बारिश ने हर किसी को चौंका दिया। रात से शुरू हुई बारिश सुबह इतनी तेज हुई कि पिछले साल हुई बारिश की याद दिला दी। शहर में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। नदी और बरसाती नाले उफान पर ा गए। गांवों मेंजाने के कई रास्ते अवरुद्ध हो गए।

मध्यप्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग पहले ही जारी कर चुका है? मंगलवार और बुधवार को इसी वजह से शहर और आसपास के गांवों में झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश से शहर में डाट की पुल, पीएनटी कॉलोनी, शास्त्री नगर, चौमुखीपुल, शैरानीपुरा नाले के पास बने मकानों, हिम्मतनगर सहित कई इलाकों के अंदर घरों में पानी घुस गया। लोग घरों से पानी निकालने की जुगत लगाते रहे।

रात से हो रही है तेज बारिश
मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। इसी के चलते दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर ही आवागमन चलाया जा रहा है। अप लाइन पर केबल टूटने से मार्ग अवरुद्ध था जिसे तकनीकी लोग सुधार रहे थे लेकिन तेज बारिश के चलते कार्य रोक दिया। लगभग 1 घण्टे से अधिक मुंबई दिल्ली रेल मार्ग बंद रहा।

आम जन-जीनव हो गया अस्थ व्यस्त
पूरे जिले में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रावटी में ही हुई है। रतलाम में पिछले 24 घंटे में इस मानसून की तेज बारिश हुई हैं। शहर में 73 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। इससे आम जन-जीनव अस्थ व्यस्त हो गया है। इस तेज बारिश की वजह से सडक़ें पानी में डूबती नजर आ रही है। लोगो के घरो में पानी घुस गया वहीं रेल सेवाएं भी प्रभावित हो चुकी है।

1 जून से अब तक की बारिश
भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान आलोट में 70 मिलीमीटर, जावरा में 40 मिलीमीटर, पिपलौदा में 44 मिलीमीटर, बाजना में 58 मिलीमीटर, रतलाम में 73 मिलीमीटर, रावटी में 75.3 मिलीमीटर तथा सैलाना में 71 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस मानसून सत्र में अब तक हुई बारिश में जावरा सबसे आगे है जब िताल सबसे पीछे है। जिले की बात करें तो जिला गत वर्ष की तुलना में लगभग 82 इंच पीछे चल रहा हैं। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 590.1 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 10 अगस्त की सुबह 8 बजे तक 19 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बुधवार को सुबह से ही भारी बारिश का दोर चल रहा है।