
पिस्टल के साथ कान्हा भी गिरफ्त में
रतलाम।
करमदी जैन मंदिर के सामने 31 जनवरी की रात को रतलाम के सराफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 11 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फरार एक और आरोपी को पुलिस ने शनिवार को मूंदड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। उधर रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति का नाम बताया है जिससे वे पिस्टल लेकर आए थे। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया फरार आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट 20 निवासी मूंदडी के उसके गांव में ही होने की सूचना मिली थी। दोपहर बाद टीम को रवाना कर घेराबंदी करके आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस, एक सोने का कंगन और ९८ हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।
पिस्टल देने वाले का नाम सामने आया
इन आरोपियों को पिस्टल देने वाले एक आरोपी का नाम रिमांड पर चल रहे आरोपियों से सामने आया है। पुलिस पिस्टल देने वाले इस आरोपी की तलाश में जुट गई है। लूटकांड में 11 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इनसे 7 लाख 68 हजार, एक सोने का कंगन, दो पिस्टल, कारतूस, लाठियां और लूट में उपयोग किए गए वाहन बरामद कर चुके हैं।
यह जब्त हो चुका है पहले आरोपियों से
- 7 लाख 68 हजार रुपए
- सोने का कंगन -1 (12.05 ग्राम ) कीमत 60 हजार रुपए
- फरियादी का पर्स मय दस्तावेज
घटना में प्रयुक्त वाहन
- सिल्वर रंग की काले पट्टे वाली मारुति स्विफ्ट डिसाइर एमपी 45 सी 2901
- मेहरून रंग की मारुति सियाज एमपी 04 केजी 3447
- होंडा शाइन बाइक एमपी 43 ईएच 7909
- यामाहा बाइक
- दो देशी पिस्टल व 2 राउंड
- 6 बांस के डंडे
Published on:
06 Feb 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
