
gang raped in Ratlam
रतलाम। Gang Rape VIDEO : एमपी में जब स्कूली छात्रा के साथ हुए गैंगरैप के विरोध में बरसते पानी में बेटियां सड़क पर उतरी तो पुलिस ने नोटिस थमा दिया। अब इनको दोपहर 12 बजे तक जवाब देना है कि इनके खिलाफ मध्यप्रदेश की पुलिस कार्रवाई करें या नहीं करें। रतलाम में यह दूसरी बार है जब विरोध करने पर सड़क पर उतरने पर पुलिस ने नोटिस देने की कार्रवाई की है। इसके पूर्व भाजपा व हिंदूवादी नेताओं ने कुछ माह पूर्व सड़क पर प्रदर्शन किया था तो नोटिस देकर लाठीचार्ज कर दिया गया था।
नाबालिग छात्रा से गैंग रैप करने वालों और उनके सहयोगियों के साथ ही होटल संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कन्या महाविद्यालय के सामने बुधवार को दो घंटे से ज्यादा समय तक बरसते पानी में प्रदर्शन करने और चक्काजाम करने वाले अभाविप और कुछ भाजपा नेताओं को पुलिस नोटिस कर दिया है। शाम तक करीब ५० से ज्यादा छात्र नेताओं और अन्य लोगों की पहचान की जा चुकी थी और इन्हें नोटिस जारी कर दिए गए थे। अन्य लोगों की भी वीडियो फुटेज से पहचान करके नोटिस जारी किए जा रहे हैं। स्टेशन रोड पुलिस थाने के टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया आम रास्ता अवरुद्ध करना अपराध है और इसके लिए ही इन्हें नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। बताया जाता है कि इनमें छात्राएं भी शामिल हैं जिन्हें यह नोटिस दिए जा रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने भी सौंपा ज्ञापन
दिन में अभाविप के आंदोलन के बाद देर शाम शहर कांग्रेस से जुड़े नेताओं को भी ज्ञापन देना याद आई, शामा को एकत्रित होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंच गए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयसिंह चौहान ने बताया कांग्रेस की तरफ से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है। इस दौरान पारस सकलेचा, विनोद मिश्रा, शांतिलाल वर्मा, संजय छाजेड़ आदि मौजूद थे।
जन्मदिन की पार्टी के लिए बुक कराया था कमरा
गैंगरेैप के लिए उपयोग में लाया गया होटल को 19 सितंबर को सुबह 10 बजे जन्मदिन की पार्टी के नाम से छात्रा के सहपाठी के साथी ने बुक कराया था। सुबह इसकी बुकिंग हुई थी जो दोपहर में दो घंटे के लिए की गई थी। दोपहर दो बजे बाद आरोपी उस कमरे में पहुंच गए थे जबकि लड़की को तीन बजे बुलाया था। सीटीटीवी फुटेज के अनुसार लड़की दोपहर 3.20 मिनट पर वहां दाखिल हुई थी और 3.40 मिनट पर वापस जाते हुए दिखाई दी है।
must read : एक रोटी के लिए 90 मिनट इंतजार
कपिल हत्याकांड से कनेक्शन तो नहीं!
गैंग रैप से जुड़़े नाबालिग लड़कों का कनेक्शन शहर में पांच साल पहले घटित हुए कपिल हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी के साथ जुड़े होने की बात सामने आई है। एक आरोपी कपिल हत्याकांड में सजा काट रहे एक आरोपी के परिवार से ही नाता रखता है। यह आरोपी और सजा काट रहा आरोपी चाचा भतीजे लगते हैं। छात्रा का सहपाठी नाबालिग छात्र का वह दोस्त है और वह इसी स्कूल का एक्स छात्र होकर इस समय दूसरे स्कूल में पढ़ रहा है। दोनों का ट्रेक रिकार्ड स्कूल से नदारद रहने का सामने आया है। इनके अपराधों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं आई है।
Published on:
26 Sept 2019 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
