
पुलिस वालों की घरेल समस्या सुनकर चले गए आईजी
रतलाम। उज्जैन रेंज के आईजी संतोषकुमारसिंह सोमवार को जिले की पुलिस लाइन, परेड और थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। परेड का निरीक्षण कर पुलिस लाइन में ही जनता दरबार लगाकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।
आईजी ने कहा सोश्यल मीडिया पर सक्रिय रहे
आईजी सिंह ने जनता दरबार के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे सोश्यल मीडिया पर सक्रिय रहे। इससे उन्हें अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के साथ अपराधियों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी। पुलिस दरबार में किसी ने व्यक्तिगत समस्या रखी तो किसी ने सामूहिक समस्या बताई। व्यक्तिगत समस्या में बीमारी, गृहभाड़ा भत्ता, किराए के मकान की बजाय सरकारी क्वार्टर की उपलब्धता आदि की बात कही। उनके साथ डीआईजी सुशांत सक्सेना, एसपी अभिषेक तिवारी, एएसपी सुनील पाटीदार सहित जिले का पुलिस अमला मौजूद रहा।
फिर पुरानी बात दोहरा गए सिंह
जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान को उन्होंने अच्छा बताते हुए कहा कि पूर्व में भी अधिकारियों को ऐसे लोगों की जड़़ तक पहुंचने के लिए कहा गया था। दोबारा कहा गया कि इनके सोर्स का पता लगाकर वहां चोट की जाए। कुछ लोग नशे के आदी हैं उनके पुनर्वास के लिए भी प्रयास किया जाएगा।
शिकायत के बाद हटा अतिक्रमण
शहर के माणकचौक में एक दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर की सडक़ पर एक ठेला व्यवसायी को अतिक्रमण करवा दिया और वह उससे कथित रूप से वसूली भी करता था। कम चौड़ी सडक़ पर ठेला लगने की शिकायत रहवासी जंबू कुमार जैन सहित अन्य ने सीएम हेल्पलाइन पर की। इसके बाद सोमवार को निगम अमला मौके पर पहुंचा और ठेला गाड़ी को हटा दिया।
स्टेशन रोड पर फाइनेंस कंपनी और कैफे हाउस के ताले टूटे
रतलाम. उज्जैन रेंज के आईजी संतोषकुमार सिंह के रतलाम आगमन से कुछ ही घंटों पहले शहर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड पर बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी और कैफे हाउस के ताले तोडक़र वारदात कर डाली। बदमाश फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से चार से पांच लाख रुपए नकदी चोरी कर ले गए जबकि कैफे हाउस से उन्हें कुछ नहीं मिला तो सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ही ले उड़े।
पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैैक के उपर रायल कैफे में तडके करीब चार बजे के बीच बदमाश सीढिय़ों के यहां लगे चैनल गेट का नकूचा काटकर अंदर घुसे। इस रेस्टोरेन्ट में नगद राशि नहीं थी, इसलिए चोर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और हार्ड ***** आदि चुराकर अपने साथ ले उड़े। कैफे संचालक श्रीकान्त डोशी ने पुलिस को बताया कि बैैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि तडके करीब चार बजे दो बदमाश यहां पंहुचे थे। चूंकि दरवाजे का ताला बेहद मजबूत था, इसलिए चोरों ने दरवाजे को ही काट दिया और भीतर घुस गए।
फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से नकदी
बदमाशों ने दूसरा कारनामा इसी मार्ग पर महाराष्ट्र समाज मांगलिक भवन स्थित शिवानी फाइनेन्स कंपनी के कार्यालय में किया। बदमाश यहां पहली वारदात के बाद पहुंचे तब समय लगभग साढ़े चार बज रहे थे। दो की संख्या में आए बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर का ताला तोड़ दिया। संचालक गौरव जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उनके कार्यालय से बदमाश पांच से छह लाख रुपए नगद ले गए।
बैंक के सामने रखी थी बाइक
सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची। दोपहर में आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि पंजाब एंड सिंध बैंक के सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश कैद हुए हैं। ये बदमाश ही दोनों जगह वारदात करने पहुंचे थे। वारदात से पहले इन्होंने अपनी बाइक बैंक के सामने ही खड़़ी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर अपने ग्रुप में भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज में जैकेट पहने दो युवक ताले तोडने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे है। दोनो ही व्यक्तियों ने मुंह पर मास्क बांधा हुआ था।
Published on:
08 Nov 2022 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
