सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को प्रस्ताव भेजा
रतलाम. जिले में करीब 1800 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले लॉजिस्टिक हब निर्माण कार्य में तेजी आई है। राज्य सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव को नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भेज दिया है। शहर के आसपास के क्षेत्र में करीब 1800 हेकटेयर भूमि को औद्योगिक निवेश के लिए सुरक्षित करना है। इसके लिए शासकीय स्तर पर प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
बता दे कि पूर्व में ही शासन ने इसके लिए औद्योगिक निवेश क्षेत्र के लिए चयन की गई 1800 हैक्टेयर भूमि में से 1466 हैक्टेयर भूमि औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन विभाग यानी की एमपीआईसीडी को सौंपा है। जो टेक्सटाइल्स पार्क बनेगा वो मध्यप्रदेश का सबसे पहला होगा जा ेरतलाम में बनेगा। इन सब के बीच राज्य शासन ने रतलाम में औद्योगिक गतिविधि को बढ़ावा देने व इसको प्रोत्साहन देने के लिए ही लॉजिस्टिक हब या पार्क बनाना तय किया हुआ है।
विधानसभा में मिला जवाब
असल में विधानसभा में शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने सवाल किया था। काश्यप ने सवाल उठाया था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि रतलाम में बनने वाले लॉजिस्टिक हब या पार्क के लिए भूमि को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दी जाएगी। इस मामले में क्या तरक्की हुई। जवाब में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगाव ने विधानसभा में विधायक काश्यप को बताया कि रतलाम में प्रस्तावित औद्योगिक निवेश क्षेत्र में लाजिस्टिक् पार्क निर्माण का सुझाव नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिया गया है। अथारिटी द्वारा आर्थिक-तकनीकी मूल्यांकन के बाद आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
टेक्सटाइल्स पार्क भी बनेगा
असल में इस 1800 हेक्टेयर भूमि में ही करीब 1466 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर टेक्सटाइल्स पार्क बनेगा। इसके बनने से करीब 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसलिए ही शहर विधायक काश्यप चाहते है कि इस कार्य में तेजी आए, जिससे रोजगार के संसाधन तेजी से मिले।