17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCTV Viral VIDEO रतलाम : आधी रात को पेट्रोल पंप पर लूट, तलवार लेकर पहुंचे बदमाश

महू नसीराबाद फोरलेन पर रतलाम में सालाखेड़ी के करीब रात डेढ़ बजे बादक सवार बदमाश तलवार लेकर पेट्रोल पंप पर गए व करीब डेढ़ लाखरुपए की लटू की घटना को अंजाम दे दिया। घटना का वीडिओ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

2 min read
Google source verification
ratlam loot video news

ratlam loot video news

रतलाम। रतलाम में अपराधियों सिर उठाकर घुम रहे है। एक के बाद एक अपराध हो रहे है। ताजा मामले में महू नसीराबाद फोरलेन पर सालाखेड़ी के करीब रात डेढ़ बजे बदमाश तलवार लेकर पेट्रोल पंप पर गए व करीब डेढ़ लाखरुपए की लटू की घटना को अंजाम दे दिया। घटना का वीडिओ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के कई बडे़ अधिकारी रात को ही घटना स्थल पहुंचे व मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया है।

कागजात भी अस्त - व्यस्त

रात करीब डेढ़ बजे बाद के जो सीसीटीवी सामने आए है उसके अनुसार मुंह पर कपड़ा बांधकर तीन बदमाश तलवार आदि लेकर पेट्रोल पंप में पहुंचे। रिलायंस पेट्रोल पंप किसी संजय नाम के व्यक्ति का है। यहां पर रात में दो से तीन कर्मचारी ही थे। शुरुआती सूचना अनुसार बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियार के दम पर अपने कब्जे में ले लिया व भय का वातावरण बनाकर जमकर लूट की। इतना ही नहीं, रुपए की तलाश मंे कागजात भी अस्त - व्यस्त कर दिए। इसके अलावा अलमारियां भी खंगाली।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

मामले में सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत आर्य सहित सीएसपी व थाना प्रभारी आदि पहुंचे। इसके बाद मामले में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचरियों के बयान लिए गए। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। अब इसकी बारीकी से जांच की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। रात में ही पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया था।


पूर्व में भी हुई है वारदात

बता दे कि इसके पूर्व में जावरा में इसी प्रकार से लूट का प्रयास बैंक में हुआ था। मुुंह पर कपड़ा बांधकर सिमी के अपराधी पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थे। ये अलग बात है कि उनके हाथ में अधिक रुपए नहीं आए थे। इसके बाद उन पर मामला दर्ज हुआ था।