
पिकअप से उपज ले जा रहे किसानों की दो पिकअप रत्तागिरी और कांडरवासा में पलटी
रतलाम। बीती रात धार जिले से पिकअप में उपज भरकर मंडी में बेचने के लिए जा रही दो पिकअप अलग-अलग स्थानों पर पलटी खा गई। पिकअप के पलटने से उसमें सवार दोनों चालक और उनके तीन अन्य साथी घायल हो गए हैं। हालांकि घायलों को मामूली चोंटे आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि दोनों ही पिकअप में किसान अपनी उपज मंदसौर मंडी में ले जा रहे थे।
पहला मामला
धार जिले के सादलपुर थाने के गांव रामपुर से किसान रामचरण पिता अंबाराम पाटीदार ४० और उनके भाई रवींद्र पाटीदार २९ अपने घर से बुधवार की शाम को कलौंजी भरकर मंदसौर मंडी के लिए निकले थे। वे हाईवे से बिलपांक थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे कि रत्तागिरी के यहां अचानक ही उनकी पिकअप पलटी खा गई। इसमें रामचरण और उनके भाई रवींद्र घायल हो गए। दोनों घायलों को रात करीब साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। रवींद्र ने बताया उन्हें ज्यादा चोंटे नहीं आई। रात में ही प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी ले ली।
दूसरा मामला
दूसरा मामला नामली पुलिस थाना क्षेत्र के कांडरवासा में इसके बाद सामने आया। धार जिले के ही कानून थाने के तारोद निवासी रमेश पिता लालसिंह परमार ३८, उनके साथ श्याम पिता अमरसिंह चौधरी ३८ निवासी बाकुली सादलपुर और महेश पिता मांगीलाल निनामा २८ निवासी गोपालखेड़ा थाना कानून पिकअप में लहसुन भरकर मंदसौर तरफ जा रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे उनकी पिकअप कांडरवासा के यहां पलटी खा गई। पिकअप पलटने से उसमें सवार तीनों ही घायल हो गए जिन्हें रात करीब साढ़े ११ बजे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।
Published on:
24 Dec 2021 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
