11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

साजिश के लिए आरती और दिनेश में 500 बार फोन पर बात, युवती को 100 बार धमकाया

पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए कड़पा और दिनेश, वीडियो बनाने वाली महिला आरती गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
patrika

साजिश के लिए आरती और दिनेश में 500 बार फोन पर बात, युवती को 100 बार धमकाया

रतलाम। बालिका गृह से बाहर आई युवती को प्रताडऩा का वीडियो बनाने के लिए आरती शर्मा और एडवोकेट दिनेश चौहान ने युवती को फोन पर करीब १०० बार धमकाया, दिनेश और आरती के बीच भी साजिश रचने के लिए पिछले दिनों में ५०० से अधिक बार बात हुई। आरती और वीडियो बनाने वाली युवती ने बताया कि ये साजिश कांग्रेस के पूर्व महासचिव और हाल ही में पार्टी से निष्कासित किए गए नेता यूसुफ कड़पा के कहने पर रची गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरती शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कड़पा और दिनेश अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आरती शर्मा बालिका गृह में सेवा दे चुकी है, वीडियो में छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि आरती व अभिभाषक दिनेश ने उसके घर में घुसकर उसे व पति को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी डर से आरोपियों की बातों में आकर उसने शक्ति सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया, जिसका आरती ने वीडियो बना लिया था। पीडि़ता ने झूठा बयान देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसे १५ हजार रुपए देने तक का लालच भी दिया था, लेकिन जब वह नहीं मानी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीडि़ता ने मजबूरी में यह बयान दिया था।
ये है मामला
कुंदन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित बालिकागृह से 24 जनवरी को बाथरूम की खिड़की तोड़कर पांच बालिकाएं भाग गई थी। इनको उसी दिन मंदसौर से पकड़ा गया था, इन्होंने पुलिस को दिए बयान में प्रताडऩा के आरोप लगाए तो न्यायिक जांच में यौन एवं शारीरिक शोषण का खुलासा हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. रचना भारतीय, उसके पति ओमप्रकाश भारतीय, संस्था अध्यक्ष संदेश जैन, सचिव दिलीप बरैया वार्डन हंसा पाठक और पूर्व अधीक्षिका नेहा सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी अभी जेल में हैं। इसी मामले में राजनैनिक प्रतिद्वंदता के चलते यूसुफ कड़पा ने कांग्रेस नेता केके सिंह कालूखेड़ा के रिश्तेदार के नाम वीडियो बनावाकर वायरल कर दिया।
लगातार फोन करके बना रहे थे दबाव
पी डि़ता ने बताया कि वह पति के साथ जवाहर नगर क्षेत्र में रहती है। ३१ जनवरी को पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद उसके भी बयान हुए थे। आरती शर्मा लगातार फोन आ रहे थे। ११ फरवरी को दिन में १२ बजे घर पर दिनेश व आरती जबरजस्ती उसके घर में घुस आए और कहा कि हमें युसुफ कड़पा ने बोला है कि हम जैसा बोले वैसा तुझे बोलना पड़ेगा, नहीं तो तुझे और तेरे पति को जान से खत्म कर देंगे। पीडि़ता ने बताया कि वह इनकी धमकी से डर गई थी। बाद में उसने आरती व दिनेश के कहे अनुसार बयान दिए, जिसका आरती ने वीडियो बना लिया था। मैंने ये बात अपने पति को बताई और फिर थाने पर आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया।
आरोपियों ने दूसरों से भी किया था संपर्क
पुलिस की माने तो जांच में ये बात भी सामने आई है कि पीडि़ता से संपर्क होने के पहले इन लोगों के द्वारा ६ फरवरी को बांछड़ा डेरों पर जाकर वीडियो बनाने के लिए बालिकागृह में रह चुकी बालिकाओं से संपर्क किया, लेकिन वहां कोई लड़की तैयार नहीं हुई। बाद में आरती के माध्यम से पीडि़ता से संपर्क किया गया था।
बयान से पलटे लेकिन रिकॉर्डिंग में पकड़ाए
पुलिस जब पीडि़ता से पूछताछ कर रही थी तो पहले उसे भी यही लगा कि युवती झूठ बोल रही है, लेकिन जब पुलिस के हाथ उसका मोबाइल फोन लगा और उसमें हुई कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तब जाकर पुलिस को उसकी बात पर विश्वास हुआ और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपियों और पीडि़ता के बीच १०० से अधिक बार बात हुई है। इस बीच आरोपियों को उन पर होने वाली कार्रवाई की भनक लग गई और वे रात को एफआईआर होने के पहले जावरा से गायब हो गए।
कुछ पत्रकारों की भूमिका भी संदिग्ध
पीडि़ता के बयान के आधार पर कुछ पत्रकार भी जांच के घेरे में आ गए हंै। पुलिस जांच कर रही है। यदि उनकी भी इस मामले में संलिप्ता पाई जाती है तो पुलिस उन्हे भी इसमें आरोपी बना सकती है। पीडि़ता ने बताया कि कुछ पत्रकार उसके घर के बाहर खड़े थे। संभवत: वे आरोपियों के साथ आए थे।
पुलिस दबिश: भाई के घर से बरामद हुई कड़पा की गाड़ी
जावरा. कुंदन कुटीर स्कैंडल में कांग्रेस से हाल ही में निष्कासित यूसुफ कड़पा नेता ने राजनैतिक द्वेषता के चलते स्कैंडल के उजागर होने के करीब २० दिन बाद कांग्रेस के ही नेता के रिश्तेदार को फंसाने के लिए फर्जी विडियो बनवाया। पुलिस ने कड़पा सहित अधिवक्ता दिनेश चौहान और बालिका गृह की पूर्व कर्मचारी आरती शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया। आरती की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता के साथ वकील की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आए। पुलिस ने कड़पा और चौहान की तलाश में उनके अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी, तो जनता कॉलोनी में कड़पा के भाई अय्युब कड़पा के घर से युसूफ की गाड़ी को बरामद किया है।