27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत चालू है यह लेडी, 3 लड़कों के साथ मिल खेलती थी खतरनाक खेल, मोबाइल से मिले ढेर सारे वीडियो

रतलाम पुलिस ने महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है

3 min read
Google source verification
01_3.png

रतलाम/ मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने एक महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। महिला पुलिस के सामने पहले तो पीड़ित बनकर आई थी लेकिन जब उसके खेल का खुलासा हुआ तो पता चला कि वह खुद ही अपराधी है। महिला का अपराध करने का तरीका थोड़ा जुदा है। दिलफेंक अदाओं के जरिए पहले वह लोगों को अपने झांसे में लेती है। फिर आगे का खेल खेलना शुरू करती है।

दरअसल, रतलाम पुलिस ने महिमा जान के साथ उसके तीन सहयोगियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। महिमा इस गिरोह की मास्टरमाइंड है, जो अपनी दिलकश अदाओं सो लोगों को अपने झांसे में फंसाती थी। फिर मिलने के बहाने उन्हें बुलाती थी। उस जगह पर महिला के साथी आकर लूटपाट करते थे। लूट की घटना के दौरान महिला के साथ भी लूटपाट होती थी। ताकि महिला भी खुद को पीड़ित बता सके।


अश्लील वीडियो बनाते
यहीं नहीं लूटपाट के दौरान महिला के साथ पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट भी करते थे। मारपीट के दौरान उनके कपड़े उतार देते और उनका वीडियो बना लेते। अश्लील वीडियो बनाकर फिर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते। जिसके जरिए उनसे मोटी रकम वसूलते थे। रतलाम पुलिस ने शिव, कालू, दिनेश और महिमा जान को गिरफ्तार किया है। जो एक व्यापारी को ब्लैकमेल कर रहे थे।

ये है मामला
दरअसल, महिला ने जावरा के एक अनाज व्यापारी पवन को अपने चंगुल में फंसाया। फिर दोनों के बीच फोन के जरिए बातचीत शुरू हो गई। दोनों एक-दूसरे के साथ पांच-छह महीने तक संपर्क में रहे। 24 नवंबर को पवन जैन शाम को रतलाम पहुंचा और राम मंदिर में महिला से मुलाकात हुई। मंदिर से महिला और पवन वीरियाखेड़ी पहुंचे। यहां पहले से मौजूद शिव, कालू और दिनेश ने मिलकर पवन से सोने की अंगूठी और 25 हजार रुपए लूट लिए। इस दौरान उसके साथ मारपीट करके अश्लील वीडियो बनाया और उससे 20 लाख की फिरौती मांगी।

महिला ने खुद को बताया पीड़ित
रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि शातिर बदमाशों और महिला ने षड्यंत्रपूर्वक पूरा खेल रचा था। जब पवन जैन वीरियाखेड़ी में महिला से मिलने आया तो तीन पुरुष आरोपियों ने महिमा से भी कड़े लूटे जिससे पवन जैन को ऐसा नहीं लगे कि यह महिला इनसे मिली हुई है। इसके बाद इन्होंने पवन जैन के साथ मारपीट करके उसे नंगा किया और वीडियो बनाया जिससे उसे ब्लैकमैल किया जा सके।

कॉल डिटेल से खुलासा
व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महिला और आरोपियों के फोन काल डिटेल निकाली तो ये सभी एक-दूसरे से लगातार संपर्क में थे। पिछले दिनों इन्होंने पवन जैन को फिरौती के 20 लाख रुपए देने के लिए हनुमान ताल के पास बुलाया तो पुलिस ने अपनी पहले से अपना जाल बिछा रखा था। फरियादी पवन जैन राशि देने के लिए हनुमान ताल पहुंचा तो पुलिस ने इन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से ये मिले
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से दो चाकू, एक नकली प्लास्टिक की पिस्तौल, लूटी गई अंगूठी, 25 हजार रुपए, महिला से लूटा गया कड़ा, कान की एक जोड़ी बाली और चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी और एक बाइक इनके कब्जे से बरामद किए हैं। साथ ही इनके फोन से शिकायत करने वाले व्यापारी का वीडियो और फोटो भी बरामद किया है।

दर्जनों अश्लील वीडियो मोबाइल में
पुलिस के अनुसार इनके पास से दर्जन वीडियो और फोटो मिले हैं। इससे पता चलता है कि इनलोगों ने कई और लोगों को अपना शिकार बनाया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अभी और किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायतकर्ता सामने आते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इनके पास जो भी वीडियो और फोटो थे, उसको पुलिस ने बरामद कर लिया है।