देश में कई जिलों में वीर महाराणा प्रताप सिंह और उनके घोड़े की चौराहों पर स्टेच्यू सामान्य तौर पर देखने में आती है। लेकिन कई बार घोड़े का बांया पैर ही ऊपर उठने पर मन में सवाल भी उत्पन्न होते है। हर स्थान पर स्टेच्यू में बांया पैर ही उठा क्यूं रहता है। इसके पीछे भी कारण और रहस्य है। जो कि रतलाम डीएसपी जेके दीक्षित ने पत्रिका को बताए।