योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
रतलाम. रेलवे स्टेशन रिडेवलेपमेंट योजना में कंसलटेंसी ने जो प्लान दिया है, वो रेल मंडल को मिल गया है। अब सोमवार व मंगलवार को इस पर मंथन किया जाएगा। करीब 20 करोड़ रुपए वाले इस प्लान के अनुसार रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
रेलवे ने स्टेशन विस्तार की योजना अंतर्गत दो चरण में इसके लिए योजना बनाई थी। पहले चरण में 12 करोड़ रुपए तो दूसरे चरण में 10 करोड़ रुपए में निर्माण कार्य होना थे। इस बीच कोरोना आ गया व पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण का काम पूरा नहीं हो पाया। तब से अब तक दूसरे चरण के काम के लिए कई बार योजना तो बनी, लेकिन वो धरातल पर नहीं उतर पाई।
ये काम शामिल है - योजना में योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
आकर्षक योजनाएं बनाई गई
रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए दूसरे चरण की योजना के लिए जब फंड की कमी सामने आई तो नया प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। इसमें 5 करोड़ रुपए में प्लेटफॉर्म नंबर चार पर यात्री सुविधाओं का विस्तार सहित नए शेड बनाना शामिल था। बाद में इस योजना को भी रद्द कर दिया। इसके बाद गुडग़ांव की एक निजी कंपनी को कंसलटेंसी के रुप में रखा गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को ही कार्य विभाग को मिली है। इसमें रेल रेस्टोरेंट सहित कई आकर्षक योजनाएं बनाई गई है। करीब 20 करोड़ रुपए वाली योजना को पूरी मंजूरी दी जाएगी या नहीं इस पर अहम बैठक सोमवार व मंगलवार को रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार लेंगे।
इसी माह मंजूरी - मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के लिए कंसलटेंसी की रिपोर्ट मिल गई है। इस पर मंजूरी इसी माह दे दी जाएगी।