19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी माफिया के कब्जे में रतलाम रेलवे स्टेशन, देखें वीडियो

- ट्रेन के आते ही बंद हो जाते है स्टेशन के प्याऊ - पानी माफिया हावी, जिम्मेदारों ने स्टेशन से मुंह मोड़ा - एक दिन में 5 हजार पानी की बोतल की होती है बिक्री - 75 हजार रुपए रोज का है कारोबार

2 min read
Google source verification
पानी माफिया के कब्जे में रतलाम रेलवे स्टेशन, देखें वीडियो

पानी माफिया के कब्जे में रतलाम रेलवे स्टेशन, देखें वीडियो

रतलाम. गर्मी की दस्तक देते ही रेलवे स्टेशन पर पानी के माफिया हावी हो गए है। ट्रेन के आते ही स्टेशन पर पानी के प्याऊ के नल में से पानी गायब हो रहा है। एक दिन में रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर से सभी दिशा से मिलाकर दैनिक व साप्ताहिक 125 से अधिक ट्रेन में एक लाख से अधिक यात्री सफर करते है। प्याऊ के इस खेल में सहभागिता निभाते हुए रेलवे स्टेशन से जिम्मेदारों ने मुंह मोड़ लिया है।


रेलवे स्टेशन पर एक दिन में 22 स्टॉल से पांच हजार से अधिक पानी की बोतल की बिक्री होती है। इससे रेलवे स्टॉल की ही आय देख ले तो 15 रुपए की बोतल में एक दिन में 75 हजार रुपए कमाए जा रहे है। हकीकत यह है कि तमाम दावों के बाद भी रेलवे स्टेशन पर 15 रुपए की पानी की बोतल 20 रुपए में बिक्री करने पर रोक जिम्मेदार नहीं लगा पाते है। इसकी एक बड़ी वजह रेलवे स्टेशन पर पदस्थ वाणिज्य विभाग के अधिकारियों का कोई खौफ ही नहीं है। पूर्व में जब यहां संजय वशिष्ठ पदस्थ थे तब वे औचक निरीक्षण करते थे व स्टॉल पर गड़बड़ी सामने आते ही दुकान को सीज कर देते थे।

फैक्ट फाइल

24 धंटे में ट्रेन आती - 125 से अधिक


कुल यात्रियों की संख्या - 1 लाख से अधिक


कुल प्लेटफॉर्म की संख्या - 6


कुल बोतल की प्रतिदिन बिक्री - 5 हजार से अधिक


प्रतिदिन का कारोबार - 75 हजार रुपए से अधिक


धरातल की स्थिति - मैदान में प्याऊ बंद, जिम्मेदार गायब

यहां करें शिकायत


अगर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को पानी नहीं मिल पा रहा है तो हेल्पलाइन नंबर 139, 9752492950 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

सख्त कार्रवाई की जाएगी


प्लेटफॉर्म पर माफिया को हावी नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई समस्या है तो यात्री ट्वीट या हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।


- खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता

IMAGE CREDIT: patrika