
ratlam railway station news
रतलाम. रेल यात्रियों को स्टेशन पर आने से पहले एक और गेट की सौगात जल्दी ही मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे भूमि की नप्ती सोमवार से करेगा व जो रेल भूमि पर अतिक्रमण है उसको हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा। इसके लिए डीआरएम विनीत गुप्ता ने इंजीनियरिंग विभाग के साथ मिलकर पूरी योजना रविवार को बना ली है। करीब 10 लाख रुपए की लागत इस गेट के निर्माण पर आएगी।
रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम रेलवे सहित देश में कई स्थान पर स्टेशन पर प्रवेश के पूर्व एक चौरोहे से ही स्टेशन के बारे में सूचना शुरू हो जाती है, जबकि रतलाम में इस बारे में कोई संकेतक स्टेशन के पूर्व नहीं है। इसलिए अब इस कार्य को रेलवे करेगा। हालांकि दो बत्ती व सैनाना रोड पर इस प्रकार के मार्क लगे हुए तो है जो स्टेशन जाने के मार्ग को बताते है, लेकिन रेलवे के अनुसार वो नाकाफी है। इसलिए अब रेलवे अपनी तरफ से गेट का निर्माण स्टेशन के पूर्व करेगा। इसके लिए डीआरएम गुप्ता कलेक्टर गोपालचंद्र डाड व नगर निगम से भी मदद लेंगे।
भूमि को चिन्हित करेंगे
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार सोमवार से भूमि को चिन्हित करना शुरू करेंगे। इसमे स्टेशन के बाहर जो रेल भूमि है उसको देखा जाएगा व इसके उपर जो अतिक्रमण है उनको हटाने के लिए कलेक्टर व नगर निगम से मदद ली जाएगी। इसके लिए इसी सप्ताह कलेक्टर से मुलाकात भी डीआरएम करेंगे। बताया जाता है कि नया गेट इस समय के मालगोदाम जाने वाले मार्ग पर बनाया जाएगा। हालांकि यहां पर तत्कालीन समय में पूर्व पार्षद सुरेश पापटवाल ने नगर निगम के सहयोग से बनवाया था। तब तत्कालीन महापौर आशा मौर्य के कार्यकाल में यह गेट बना था, लेकिन अब यह जर्जर हो गया है व टूटने की कगार पर है। इसलिए गेट की पहचान भी समाप्त हो गई है। अब इसके चलते ही रेलवे नया गेट बनाएगी।
वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नए गेट बनने के बाद दो व चार पहियां वाहन का स्टेशन तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा। जो नया गेट बनेगा इसके करीब बने हुए पार्र्किंग तक ही वाहन को आने की इजाजत रहेगी। हालांकि वरिष्ठ नागरिक जो निजी या लोकपरिवहन से आएंगे उनको स्टेशन के करीब तक आने की मंजूरी रहेगी, लेकिन अन्य वाहन को आने की इजाजत नहीं रहेगी। नए गेट को बनाने के लिए लागत करीब 10 लाख रुपए की प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है।
जल्दी ही करेंगे निर्माण
स्टेशन में प्रवेश के पूर्व नए गेट को बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसकी शुरुआती तैयारी कर दी गई है। भूमि का चिन्हाकंन करके अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। प्रयास रहेगा इसी माह निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। इससे स्टेशन का सौदर्यीकरण बढेग़ा।
- विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक
Published on:
07 Dec 2020 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
