
पुरुष में उमेश जाट और महिला में साक्षी बनी महापौर केसरी
रतलाम। त्रिवेणी मेले में महापौर रतलाम केसरी के साथ ही महापौर संभाग केसरी कुश्ती दंगल का रोमांच मंगलवार की शाम को थम गया। रतलाम के अखाड़ों से निकले पहलवानों ने संभागभर से आए पहलवानों को चित करके अपना दबदबा कायम रखा। महापौर केसरी के पुरुष और महिला वर्ग में रतलाम के पहलवानों ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वहीं महापौर संभाग केसरी में उज्जैन के पहलवान ने ताज पहना। कुल मिलाकर नेहरु स्टेडियम में हाल ही के महीनों में खुले मिनी कुश्ती सेंटर ने अपनी उपस्थिति धमाकेदार तरीके से दर्ज कराई। 19 वर्गों में इस सेंटर के पहलवानों ने 9 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाकर धाक जमा ली है।
प्रतियोगिता के संयोजक बलवंत भाटी ने बताया सभी वर्गों के विजेताओं को महापौर प्रहलाद पटेल, एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा ने गदा भेंट करके सम्मानित किया।
ये रहे महापौर और संभाग केसरी
महापौर केसरी में 68 प्लस वजन समूह में जवाहर व्यायामशाला के उमेश जाट ने कब्जा जमाया तो उपविजेता के रूप में अल्ल्बेली व्यायामशाला रतलाम के नदीम कुरैशी रहे। महिला वर्ग में रतलाम के नेहरु स्टेडियम की साक्षी रावल ने जीत का ताज पहना तो उपविजेता के रूप में इसी सेंटर की अचिता सोलंकी रही। महापौर संभाग केसरी का ताज उज्जैन के अक्षय राठौर ने पाया तो जवाहर व्यायामशाला के मनीष कुमार उपविजेता रहे।
रतलाम महापौर केसरी (पुरुष वर्ग)
वजन विजेता व्यायामशाला उपविजेता व्यायामशाला
30 किग्रा राजवीर जाट जवाहर कृष्णा घोसरे जवाहर
34 किग्रा मो. अलीनूर कुरैशी अल्लाबेली सावरिया अमलियार पवनपुत्र
38 किग्रा घनश्याम सतिया जवाहर कृष्णा कल्याणे नेहरु स्टेडियम
41 किग्रा सचिन मीणा नेहरु स्टेडियम विशाल कसेरा आदर्श
44 किग्रा अनमोल गुर्जर नेहरु स्टेडियम ओमप्रकाश राधाकृष्ण
48 किग्रा सतीष राठौड़ बजरंग श्याम गुर्जर नेहरु स्टेडियम
52 किग्रा भरत चौधरी आदर्श नवीन परमार नेहरु स्टेडियम
57 किग्रा बलराम मौर्य नेहरु स्टेडियम प्रियांश शर्मा आदर्श
62 किग्रा राहुल टाक जवाहर सरवर कुरैशी अल्लाबैली
68 किग्रा फैजान कुरैशी अल्ल्बैली योगेश बंडवाल जवाहर
68 प्लस उमेश जाट जवाहर नदीम कुरैशी अल्लाबेलीरतलाम महापौर केसरी (महिला वर्ग)
42 किग्रा राधिका मोरिया नेहरु स्टेडियम गौरी घोसरे जवाहर
48 किग्रा काजल नेहरु स्टेडियम मधु पिलोदिया आलोट
55 किग्रा अदिति यादव नेहरु स्टेडियम अर्चिता सोलंकी नेहरु स्टेडियम
55 प्लस साक्षी रावल नेहरु स्टेडियम अदिति यादव नेहरु स्टेडियम
महापौर संभाग केसरी
55 किग्रा बलराम मोरिया नेहरु स्टेडियम प्रियांश शर्मा आदर्श
65 किग्रा फैजान कुरैशी अल्लाबैली राहुल टाक जवाहर
74 किग्रा अभिषेक पटोना उज्जैन अब्दुल खलिक उज्जैन
74 प्लस अक्षय राठौर उज्जैन मनीष कुमार जवाहर
Published on:
21 Dec 2022 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
