
मोक्ष प्राप्ति के लिए तप त्याग से करें सिद्धचक्र की आराधना
रतलाम। (पिपलौदा) सिद्धचक्र की आराधना तप त्याग करने वाला सफलता के साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। समय का सदुपयोग करना चाहिए धार्मिक आराधना में सफलता तभी प्राप्त होगी जब प्रतिदिन उसके मंत्र जाप करेंगे। यह बात मुनिराज डॉ. सिद्धरत्नविजय मसा ने कही। वे गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वर मसा की निश्रा में शंखेश्वर पाश्र्वनाथधाम पर चल रहे चातुर्मास महोत्सव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए नवपद ओली आराधना के छठे दिवस दर्शन पद की जानकारी दे रहे थे। मुनिराज तारकरत्न विजय मसा द्वारा आत्म भावना प्रार्थना करवाई। प्रात: दिनेश नांदेचा परिवार ने गहुली की। महिला परिषद नागदा ने दादा गुरुदेव व पुण्य सम्राट की आरती उतारी । गच्छाधिपति श्री की निश्रा में चल रहे उपधान तप आराधना की निवि का लाभ स्वर्गीय धुरीबाई डफरिया की स्मृति में सुरेंद्र कुमार,सुशील कुमार, अनुज छाजेड़ परिवार रतलाम ने लिया। छाजेड़ परिवार ने सामूहिक रूप से गच्छाधिपति व साधु-साध्वी भगवंत का आशीर्वाद लिया व उपधान तप आराधकों की सुखसाता पूछकर निवि का लाभ दिया। श्री संघअध्यक्ष बाबूलाल धींग ने लाभार्थियों व अतिथियों का बहुमान किया। इस मौके पर विद्वदरत्न विजय, निर्भयरत्नविजय मसा, साध्वी भाग्यकला श्री उपस्थित थे।
इधर श्री श्वेताम्बर जैन वरिष्ठ सेवा समिति की प्रबंध समिति की बैठक श्री पदमावती धाम रिंगनोद में सम्पन्न करते हुए सदस्यों ने रिंगनोद में श्रीकृष्ण गोशाला में गोसेवा करते हुए गायों की सुकला आदि का अपने हाथ से सेवन कराया। इस अवसर पर गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष बसंतसिंह श्रीश्रीमाल, धीरजसिंह, मांगुसिंह, प्रकाश श्रीश्रीमाल, विनयसिंह, सुनिल पाठक, पारस श्रीश्रीमाल उपस्थित रहे। बैठक में समिति सचिव सुरेश मेहता ने बताया कि समिति दीपावली के बाद एक चार पांच दिवसीय गुजरात के धार्मिक पर्यटन का लाभ लेते हुए विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यु ऑफ यूनिटी तथा सरदार सरोवर डेम पहुंचेंगे। अतिथियों का स्वागत संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र पोखरना, सुरेश मेहता, संयोजक अशोक लुक्कड़, विमल वागरेचा, उम्मेदमल दलाल, ज्ञानचन्द चौपड़ा, अभय सुराणा, सुजानमल कोचट्टा, महावीर डांगी, विनोद बरमेचा, बसंतीलाल चपड़ोद आदि ने किया।
Published on:
11 Oct 2019 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
