रेडक्रॉस और रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में किया आयोजन
रतलाम. सालभर रक्त की जरुरतमंद लोगों के लिए तैयार रहने वाले रक्तदाताओं को रेडक्रॉस सोसायटी और रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने सम्मानित किया तो वे भी खुद को खुशनसीब समझने लगे। रक्तदाता दिवस पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पर जिले के रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं व रक्तदान करने वाले ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जो सालभर अपना समय इस काम में देते हैं।
मुख्य अतिथि प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एपी सिंह, डॉ. सीपी राठौर व रोटरी अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ल ने की। डॉ सिंह ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं रक्त दान शिविर के माध्यम से गरीब मरीजों, ट्रॉमा के मरीज व ग्रामीण इलाकों के गर्भवती महिलाओं को जरूरत होने पर रक्त उपलब्ध कराने का मानवीय कार्य कर रहे हैं। जिले के जागरूक रक्तदाताओं को सम्मानित कर हम अपने को गौरवान्वनित महसूस करते हैं।
इन्हें मिला सम्मान
इस अवसर पर डॉ. राठौर व शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। समारोह में कॉमर्स कॉलेज के डॉ. राकेश कुमार माथुर, बैंक ऑफ बड़ौदा के विजय कुमार, एमआर यूनियन के मनोज असाटी, भूपेंद्र सिंह, देवराज यादव, राजा राठौर, सतीश राठौर, दिनेश कटारिया, अमिता असाटी, दीपक दुबे, मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया।
सालभर में 15 शिविर लगाए
रोटरी के सचिव अश्विनि शर्मा ने बताया कि क्लब ने वर्षभर जिले में 15 रक्तदान शिविर लगाकर आमजन में रक्तदान को लेकर भ्रम को दूर करने के लिए भी कार्यक्रम चलाए। जावरा, आलोट, सैलाना, कालूखेड़ा में जागरुकता शिविर लगाए गए। इस अवसर पर लोकराज सिंह, अखिलेश गुप्ता, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता उपस्थित थे।
एमसीसी ने लगाया रक्तदान शिविर
21वीं मप्र बटालियन एनसीसी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान 26 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कमान अधिकारी कर्नल हर्ष सेठी के निर्देशानुसार यह शिविर लगाया। साथ ही लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने व रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को मिटाने के उद्देश्य से रतलाम, झाबुआ, मन्दसौर उपईकाई पर लोगों को जागरुक किया गया। आयोजन में बटालियन के पीआई स्टॉफ हवलदार साबिर खान तथा हवलदार राजेश ने भी रक्तदान किया गया। शिविर में केप्टन गोपाल भूरिया, लेफ्टीनेंट राजेन्द्र सिंह जामोद, लेफ्टीनेंट कृष्णचंद्र मिश्रा तथा लेफ्टीनेंट योगेश कुमार पटेल का सहयोग रहा।