5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में शिवलिंग पर पैर रखकर बनाई रील, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Ratlam Shivling Viral Video: रतलाम जिले में शिवलिंग पर पैर रखकर रील बनाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसके वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ratlam shivling video

Ratlam Shivling Viral Video: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक शिवलिंग पर पैर रखकर इंस्टाग्राम पर रील अपलोड की है। जिसके बाद वायरल होते ही हंगामा मच गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, बुधवार को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले इमरान उर्फ सुक्खा पुत्र रियासत अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें वह शिवलिंग पर पैर रखते नजर आ रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वैसे ही लोगों की नजर में आ गया। जिसके बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने नाराजगी जताते हुए स्टेशन रोड थाने में मामला दर्ज कराया।

इंस्टग्राम पर भगवान शिव का वीडियो देखते ही बनाई रील


हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस को बताया गया है कि पोलोग्राउंड के पास आरोपी इंस्टाग्राम चला रहा था। इसी दौरान उसके सामने भगवान शिव को अपमानित करने वाला एक वीडियो सामने आ गया। जिसके बाद उसने शिवलिंग पर पैर रखकर रील बनाई और सुक्खा महाराज नामक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जानकारी के मुताबिक, यह विवादित पोस्ट इमरान उर्फ सुक्खा महाराज की ओर से पोस्ट की गई है। जिसे फरियादी द्वारा स्क्रीनशॉट पुलिस में दे दिया गया।

आपराधिक प्रवृत्ति का है बदमाश


वीडियो में दिख रहा आरोपी सुक्खा आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ रतलाम के कई थानों में मामले दर्ज हैं। पहले कुछ दिन पहले ही जेल के छूटकर बाहर आया है।