
पटाखा बाजार में आज होगी दुकानें नीलाम, शाम से सजने लगेगा बाजार,पटाखा बाजार में आज होगी दुकानें नीलाम, शाम से सजने लगेगा बाजार,पटाखा बाजार में आज होगी दुकानें नीलाम, शाम से सजने लगेगा बाजार
रतलाम। शहर में धनतेरस के एक दिन पूर्व गुरुवार को नगर निगम का अमला शहर में चिन्हित तीनों मैदानों पर पटाखा दुकानों के प्लाट काटकर उनकी नीलामी करेगा। उसके बाद देर शाम से शहर के बाजारों में पटाखे बिकने के लिए नजर आने लगेंगे। इधर पटाखा व्यवसायियों को दुकानें नीलाम करने के पहले शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ बुधवार को त्रिवेणी क्षेत्र में पहुंची और मैदान को देखा। इसके साथ ही एक व्यापारी के गोदाम पर पहुंचकर उसकी जांच की।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम शहर लक्ष्मी गामड़ए सीएसपी हेमंत चौहानए तहसीलदार गोपाल सोनी सहित अन्य अधिकारी ग्राम बिबड़ोद पहुंचे। यहां पर बाबूलाल पोखरना के पटाका गोडाउन की जांच की। इस दौरान गोदाम में सब कुछ बेहतर नजर आया। विस्फ ोटक अधिनियम 1984 एवं विस्फ ोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व विस्फ ोटक नियम 2008 के तहत गोडाउन की नियमानुसार जांच के दौरान 240 आतिशबाजी के बॉक्स पाए गए। गोडाउन पर 3 अग्निशमन यंत्र व पानी की टंकी भी नजर आई। आसपास कोई आबादी क्षेत्र नहीं होना पाया गया। परिसर की जांच के दौरान पानी की उपलब्धता एवं सुरक्षा के संबंध में लाइसेंसधारी को निर्देशित किया गया।
कल से मिलेगी दुकानें
वहीं दूसरी और नगर निगम का अमला गुरुवार को पटाखा दुकानों की नीलामी करेगा। उसके बाद व्यापारी अपने शेड लगाकर माल बुलावकर दुकानें सजा सकेंगे। फिलहाल किस व्यापारी को कहां पर दुकान मिलेगी ये भी तय नहीं है। दरअसल अन्य शहरों से हटकर यहां नगर निगम यहां शुरू से दुकानें नीलाम करती आ रही हैए जिस कारण से जो अंतिम बोली होती हैए उसके मान से बोलीदार को दुकान आवंटित होती है।
Published on:
24 Oct 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
