15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में ऐसे रहेगी आपकी त्वचा मुलायम, वैक्सिंग-क्रीम से न हटाएं बाल

सर्दियों में सबसे पहले असर त्वचा पर होता है। त्वचा में नमी रहे व रुखापन न हो, इसके लिए फैशन डिजाइनर वंदना पोरवाल ने खास टिप्स बताए है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Oct 27, 2016

Ratlam News

Ratlam News

रतलाम. सर्दियों में सबसे पहले असर त्वचा पर होता है। त्वचा में नमी रहे रुखापन न हो, इसके लिए फैशन डिजाइनर वंदना पोरवाल ने खास टिप्स बताए है। इससे सर्दियों में त्वचा खूबसूरत के साथ मुलायम भी रहेगी।

पोरवाल के अनुसार सर्दी त्वचा को रूखा करने के साथ शरीर के अंदर भी नुकसान पहुंचाती हे। इसलिए ये जरूरी है कि खूब पानी पीएं। ये शरीर की गंदगी को बाहर करने में मदद करता है।


इस तरह होता त्वचा को लाभ
पोरवाल के अनुसार असल में दही व शक्कर को मिक्स करे व उसको त्वचा पर लगाए। ये शरीर की रूखी कोशिकाओं की परत को हटाने में मदद करता है। असल में दही में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा को साफ करने के साथ-साथ मुलायम भी बनाता है। शक्कर ग्लाइकोलिक एसिड का स्त्रोत करने का काम करती है। ये भी त्वचा की गंदगी को हटाने में दही की मदद करती है। त्वचा को चमकाने के लिए ये अतिरिक्त देखभाल करता है।


धूप में जाने से पहले ये जरूर करें
पोरवाल के अनुसार सर्दियों के दिनों में अक्सर दोपहर में घर की छत पर धूप का आनंद लेते है। ये विटामीन डी तो देता है, लेकिन धूप में जाने से पहले लोग सनस्क्रीन का उपयोग करना भूल जाते है। चाहे कितनी सर्दी हो, लेकिन धूप की किरण त्वचा पर झुर्रियां बढ़ाने में सहायक होती है।


सर्दी में बिल्कुल भी यह न करें
- वैक्सिंग और क्रीम का इस्तेमाल बालों को हटाने के लिए बिल्कुल नहीं करें।
- वैक्सिंग में समय भी ज्यादा लगता है। इसके विपरीत अच्छे और तेजी से शेविंग करना त्वचा के लिए बढिय़ा होता है।
- वैक्सिंग त्वचा को मुलायम बनाए रखने वाले आवश्यक तेलों और प्राकृतिक लिपिड्स को हटा देती है।
- यह त्वचा को अधिक रूखा और संवेदनशील बना देती है।

ये भी पढ़ें

image