
सालाखेड़़ी में बस नहीं रोकी तो जमुनिया में जाकर कांच फोड़े
रतलाम।
सालाखेड़ी में बस को हाथ देने से चालक ने नहीं देखा और बिना रोके ही निकल गया। इस पर सवारी को इतना गुस्सा आया कि उसने जमुनिया में जाकर बस चालक के साथ मारपीट कर गाली गलौच कर दी। युवक इतने गुस्से में था कि उसने बस के कांच फोड़ते हुए उसमें आग लगाने की धमकी तक दे डाली। पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर लिया है।
खडोतिया जिला उज्जैन निवासी बीके यादव बस चालक मुकेश पिता तेजराम परमार 32 ने बताया कि वह शुक्रवार को बस लेकर रतलाम से शाम करीब 05.45 बजे सवारी लेकर उज्जैन जाने के लिए निकला था। शाम करीब 6.30 बजे जमुनिया बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय जमुनिया के सामने बस लेकर रूका। इसी दौरान गांव जमुनिया का रोहित पिता गोवर्धनलाल गुर्जर आया और बोला कि तुमने सालाखेड़ी में मैरे हाथ देने पर गाड़ी क्यों नहीं रोकी। मैंने बताया कि हाथ देते हुए नहीं देखा। इस पर उसने गाली गलौच करते हुए लकड़ी से बस के आगे साईड व साईड के कांच फोड़ दिए। बस में बैठी सवारी ने भी उसे कांच फोडऩे से रोका लेकिन वह नहीं माना। रोहित गुर्जर बोला कि गाड़ी में नहीं बिठाया इसीलिये गाड़ी में ड्रायवर को जिन्दा जला दूंगा। पुलिस ने आरोपी युवक पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पार्टी में युवक को पीट दिया
कामर्स कालोनी मोहननगर निवासी पवन नौनेरे पिता पप्पू नौनेरे 29 ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने दोस्त दोस्त विक्की, जयंत, हेमंत, धर्मेन्द्र, बंटी के साथ विरियाखेडी कुम्हार भट्टो के पास पार्टी कर रहे थे। यहां नानवेज बनाया जा रहा था जो बनकर तैयार हो गया था। इसी दौरान मोहन नगर निवासी अतुल बन्ना व विरियाखेड़ी का दिनेश उर्फ टका आए और बोले कि हम सब्जी लेने आएं हैं। मैंने कहा कि थोड़ी ले जाओ अभी हम सभी को खाना है। इसके बाद उन्हें सब्जी देने लगे तो इन लगों ने गाली गलौच शुरू कर दी। इस पर पवन पार्टी छोड़कर घर के लिए रवाना हो गया। वह बाइक लेकर मोहन नगर आया शिव मंदिर के पास प्याऊ पर हाथ धो रहा था तभी अतुल बन्ना, दिनेश उर्फ टका आए और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगे। दोनों ने लकड़ी से मारपीट शुरू कर दी। मौके पर राकेश, विक्की और जयंत ने बचाया।
Published on:
23 Jan 2022 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
