यह बात पत्रिका के मेरा शहर मेरा समाज कॉलम के अन्तर्गत चर्चा करते हुए कसेरा तागलसात समाज के अध्यक्ष घनश्याम कसेरा, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र कसेरा, सचिव नाथुलाल कसेरा ने कही। कसेरा ने बताया कि रतलाम में कसारा समाज के 110 परिवार निवास करते हैं। अधिकांश समाजजन पुराने समय से बर्तन निर्माण के कार्य से जुड़े है, लेकिन अब स्टील आने से काम प्रभावित होने लगा है। अब कुछ नये बिजनेस की तरफ व्यवसाय ले जाने के संबंध में नई कार्यकारिणी में प्रमुख मु²ा रहेगा और इससे निपटने के लिए भी विचार विमर्श किया जाएगा।