कैशलेस होने से बड़ा लाभ मंडल के यात्रियों को होगा। सुबह से लेकर देर रात तक मंडल मुख्यालय से निकलने वाली करीब 150 से अधिक यात्री ट्रेन में से 100 ट्रेन में पैंट्रीकार की सुविधा है। इनमें यात्रियों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध तो कराया जाता है, लेकिन उसके दाम को लेकर अधिकतर शिकायत होती है। इससे यात्री भी परेशान है, इसलिए अब जब कैशलेस होगा व स्वाइप मशीन लगेगी तो यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं, इस मशीन के पूर्व यात्री को दाम सूची दिखाना भी अनिवार्य किया जाएगा।