रतलाम

#Ratlam बटालियन सैनिक ने शोर मचाया तो टल गई चोरी की वारदात

- रतलाम रोड़ स्थित काशी साड़ी के शोरुम पर बदमाशों ने बोला धावा, ताले तोड़े, सीसीवीटी कैमरे भी उखाड़ दिए- शटर तोडऩे की आवाज सुनकर बटालियन के गैट पर तैनात सैनिक ने शोर मचाया तो भाग खड़े हुए बदमाश

less than 1 minute read
Nov 09, 2023
#Ratlam बटालियन सैनिक ने शोर मचाया तो टल गई चोरी की वारदात

रतलाम. जावरा में रतलाम रोड़ स्थित 24वीं वाहिनी विशेस सशस्त्र बल मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने स्थित राजेन्द्र नगर में श्री काशी साड़ी शोरुम पर बीती रात अज्ञात बदमाश ने चोरी का प्रयास किया। बदमाश चोरी की नियत से दुकान के सामने पहुंचे और ताले तोडऩे में सफल हो गए। बदमाश ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ दिए। दुकानदार की किस्मत अच्छी थी कि सामने ही बटालियन के गेट पर तैनात जवान को इसकी भनक लगी और वह सतर्क हो गया और चोरी की वारदात टल गई।

आवाज सुनकर सतर्क हुआ जवान


जैसे ही शटर तोडऩे की आवाज आई तो बटालियन के गेट पर रात में तैनात सैनिक संतोष रायकवार को चोरी करने का अंदेशा हुआ। उसने देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन बदमाश मौके से भाग खड़ा हुआ। घटना रात करीब ढाई बजे की है। इस दौरान महू-नीमच हाईवे पर वाहनों की आवाजाही लगातार चल रही थी।

थाने पर दिया आवेदन


शोरुम संचालक सुनीलदास बैरागी ने सुबह औद्योगिक क्षेत्र थाना पहुंचकर आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि रात करीब ढाई बजे अज्ञात बदमाश ने उनकी साड़ी शोरुम के ताले तोड़े तथा दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ फैंके। वह चोरी करने के लिए तैयारी कर रहा था कि पास में 24वीं बटालियन के जवान ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद


बदमाश दुकान की शटर का ताला तोड़ते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। हालांकि बटालियन के सैनिक रायकवार की सतर्कता से किसी प्रकार की कोई नुकसानी नहीं हुई और आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे पाया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।

Published on:
09 Nov 2023 10:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर