
pench river
रतलाम। भोपाल की झील में गणपति विसर्जन के दौरान युवकों व बच्चों के डूबने के घाव अभी हरे ही थे कि एक और हदय विदारक घटना मध्यप्रदेश के रतलाम में हो गई। यहां पर माही नदी में तीन युवक डूब गए है। इनकी तलाश जारी है। युवक मछली पकडऩे गए थे या तेरने के लिए फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है। प्रशासन का दल मौके पर पहुंच गया है व युवकों की तलाश का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए गोताखोर लगा दिए गए है। अंधेरा होने के बाद तलाशी का काम रोक दिया गया है।
मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर में जिले के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम सेलज मईडा के समीप माही नदी के किनारे बने स्टाप डैम में नहाने गए तीन युवक डूब गए। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ओर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवकों के नाम बबलू पिता हलिया, अनिल पिता चतर सिंह और कान्हा पिता सोहन बताए जा रहे है। प्रशासन के अनुसार सभी निवासी ग्राम सेलेज मईड़ा के बताए जा रहे है। अंधेरा होने के बाद तलाशी का काम रोक दिया गया है।
नहाने गए थे तीनों युवक
शुरुआती सूचना के अनुसार तीनों गुरुवार दोपहर माही नदी के करीब नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 बजे तीनों नहाने के लिए डैम के पिछले हिस्से में कूदे और डूब गए। थोड़ी दूर खडे़ एक अन्य युवक ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। सूचना मिलते ही रावटी थाना प्रभारी अशोक कुमार, तहसीलदार यशदीप रावत सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर गोताखोरों की टीम बुलाई गई और तीनों की तलाश शुरू कराई गई। शाम को अंधेरा होने तक डूबे युवकों का कोई सुराग नहीं मिला था। पानी में दल लगा हुआ है व युवकों की तलाश का कार्य जारी है। अंधेरा होने के बाद तलाशी का काम रोक दिया गया है।
Updated on:
19 Sept 2019 08:38 pm
Published on:
19 Sept 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
