रतलाम

#Train कोटा-मंदसौर और उज्जैन-रतलाम मेमू स्पेशल ट्रेन का समय बदला

उर्स स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, बदले मार्ग से चलेगी ट्रेनें

रतलामJan 16, 2024 / 10:51 pm

Kamal Singh

#Train कोटा-मंदसौर और उज्जैन-रतलाम मेमू स्पेशल ट्रेन का समय बदला

रतलाम. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन से रतलाम मंडल में चलने वाली गाड़ी संख्या 09384 उज्जैन रतलाम मेमू स्पेशल एवं 19816 कोटा मंदसौर एक्सप्रेस के आगमन प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है जो 22 जनवरी से लागू होगा।

रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 19816 कोटा मंदसौर एक्सप्रेस कोटा से 22 जनवरी से चलने वाली पिपलिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 09.38/09.39 एवं मंदसौर आगमन 10.00 बजे होगा। अन्य किसी स्टेशन के लिए आगम/प्रस्?थान में परिवर्तन नहीं किया गया है।
गाड़ी संख्या 09384 उज्जैन रतलाम मेमू स्पेशल 22 जनवरी से विभिन्न स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान परिवर्तन किया गया है।

उर्स स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
812वें उर्स मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
– हैदराबाद अजमेर हैदराबाद स्पेशल 15 जनवरी को हैदराबाद से चली गाड़ी 17 जनवरी को 08.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी 20 जनवरी को अजमेर से 05.30 बजे चलकर 21 जनवरी को 15.30 बजे हैदराबाद पहुँचेगी।

– काचीगुडा मदान जं काचीगुडा स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी को काचीगुडा से चलकर 17 जनवरी को 18.45 बजे मदार जंक्शन पहुंंचेगी। इसी प्रकार वापसी में मदार जंक्शन काचीगुडा स्पेशल 20 जनवरी को मदार जंक्शन से 18.40 बजे चलकर 22 जनवरी को काचीगुडा पहुंचेगी।
– मचिलीपट्णम मदार जंक्शन पचिलीपट्णम स्पेशल 15 जनवरी को मचिलीपट्णम से चलकर 17 जनवरी को 13.30 बजे मदार जंक्शन पहुँचेगी। वापसी में मदार जंक्शन मचिलीपट्णम स्पेशल 21 जनवरी को मदार जंक्शन से 04.55 बजे चलकर 22 जनवरी को 15.30 बजे पचिलीपट्णम पहुंचेगी।

– तिरुपति अजमेर तिरुपति स्पेशल 16 जनवरी को तिरुपति से चली गाड़ी 17 जनवरी को 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में अजमेर तिरुपति स्पेशल 21 जनवरी को अजमेर से 23.20 बजे चलकर 17.25 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
– अजमेर नांदेड़ स्पेशल 20 जनवरी को अजमेर से 23.30 बजे चलकर 22 जनवरी को 05.30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेने, पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस 17 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
– गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 एवं 19 जनवरी को बरौनी से चलने वाली वाया मुज्जफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली चलेगी।

Home / Ratlam / #Train कोटा-मंदसौर और उज्जैन-रतलाम मेमू स्पेशल ट्रेन का समय बदला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.