17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां खुल रहा नया मेडिकल कॉलेज, प्रोफेसर से लेकर प्यून तक की है वैकेंसी

होगी सीधी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

2 min read
Google source verification
patrika

रतलाम. उज्जैन संभाग के रतलाम में खुल रहे पहले मेडिकल कॉलेज के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें प्यून से लेकर विभिन्न वर्गों में तीन हजार से अधिक भर्तियां होनी हैं। पहले चरण में 322 पदों पर होगी सीधी भर्ती होगी। इसमें प्रोफेसर, रेजीडेंट डॉक्टर, ट्यूटर शामिल हैं। इसके बाद द्वितीय तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में भी भर्तियां होंगी। सरकार ने इसकर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नियमानुसार भर्ती के लिए आरक्षण का रोस्टर भी मांगा है।

इसका निर्माण रतलाम के सैलाना रोड पर हो रहा। कक्षाएं भी २०१८ से शुरू होनी हैं। संभाग के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज (स्वशासी) में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू करने के लिए रतलाम से लेकर भोपाल तक तैयारियां जोरों पर चल रही है। कॉलेज में पढ़ाने वाले स्टॉफ की भर्ती को लेकर भी तेजी से तैयारियां हो रही है। कॉलेज में टीचिंग स्टॉफ की सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों का खुलासा हो गया है। यहां ३२२ पदों पर यह भर्ती होना है। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन और रतलाम के प्रभारी डीन डॉ. संजय दीक्षित ने डीन की हैसियत से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र लिखकर पदों का खुलासा करते हुए इस पर जिले का आरक्षण रोस्टर पर अभिमत मांगा है।

महिलाओं को भर्ती में मिलेगा आरक्षण
मेडिकल कॉलेज के लिए प्रथम व द्वितीय श्रेणी के संवर्ग के रिक्त पदों के लिए होने वाली सीधी भर्ती के पदों में से कुछ संवर्ग के पदों पर ३३ फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे जाने के निर्देश हैं। इन 33 फीसदी आरक्षित पदों वाले संवर्ग में सहायक प्राध्यापक, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और ट्यूटर हैं। इनमें जितने भी पद होंगे उनमें से ३३ फीसदी पद महिलाओं से भरे जाना अनिवार्य कर दिया गया है।

अधिकतम 34 विभागों में होगी नियुक्ति
टीचिंग स्टॉफ के रूप में होने वाली भर्ती के लिए अधिकतम ३४ विभागों की संख्या तय है। न्यूनतम १५ विभाग हो सकते हैं। अनिवार्य रूप से जो एनॉटामी, फिजियोलॉजी, बायोकैमेस्ट्री, फार्मालॉजी, पैथॉलाजी, माइक्रो बॉयोलाजी, पीडियाट्रिक्स, रेडियोलॉजी, कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, आर्थोपेडिक्ट, गेस्ट्रोनेट्रोलॉजी, जनरल मेडिसीन, रेडियो डाइग्नोस्टिक, यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी सहित मेडिकल चिकित्सा से जुड़े सारे विभाग शामिल हैं।