14 अप्रेल से पहली इंदौर-जबलपुर-इंदौर चलेगी जबकि दूसरी इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी..
रतलाम. रतलाम रेल मंडल की पहली वंदे भारत ट्रेन आगामी 14 अप्रेल से चलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसकी शुरुआत नई दिल्ली या इंदौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रेलवे पूरे आयोजन की रुपरेखा बनाने में लग गया है। बता दे कि रेल मंडल में दो ट्रेन वंदे भारत स्तर की चलना है। इसमें पहली 14 अप्रेल से इंदौर - जबलपुर - इंदौर चलेगी जबकि दूसरी इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी !
देश की प्रीमियम सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन 14 अप्रैल से इंदौर से चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे पीएमओ से इस मामले में सम्पर्क कर रहा है हालांकि पीएमओ से अधिकृत जानकारी नहीं आई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इंदौर से जबलपुर और जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन पहले से ही स्वीकृत है। 14 अप्रैल से प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर से जबलपुर के लिए चलाने की तैयारी है।
दिसंबर से चल रही तैयारी
बताया गया है कि दिसम्बर में ही रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस के इंतजाम इंदौर में करना शुरू कर दिए थे। ट्रेन का मेंटनेंस कोचिंग डिपो की पिटलाइन नंबर 6 पर होगा। कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। अलग अलग विभागों के कर्मचारी दिल्ली और चेन्नई से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। पिटलाइन पर एक ओएचई लाइन डाली गई है, ताकि ट्रेन मेटेनेंस के लिए यहां तक आ सके। यही पर स्टोर रूम और इलेक्ट्रिक रूम भी बनकर तैयार हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार 16 कोच की ट्रेन होगी।
देखें वीडियो- क्लास रूम में नमाज पढ़ते महिला टीचर का वीडियो वायरल